नीमाचांदपुरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़चक गांव में एक निजी कोचिंग संस्थान के शिक्षक की पिटाई से रंजीत महतो के 14 वर्षीय पुत्र जय कुमार की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त छात्र अपने चचेरे भाई मन्नु कुमार के साथ विश्वकर्मा पूजा का प्रसाद खाने चौक पर गया था.
इसी दौरान शिक्षक राहुल कुमार को मन्नु ने टोक कर हालचाल पूछा. इस पर आक्रोशित होकर शिक्षक ने मन्नु को मारने लगे. जय ने जब इसका विरोध किया तो उक्त शिक्षक ने मन्नु को छोड़ कर जय कुमार के साथ मारपीट करने लगे. शिक्षक ने छात्र की इतनी पिटाई की जिससे जय कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उक्त आरोपित शिक्षक के साथ उसके साथी विपिन साह भी थे.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. समाचार प्रेषण तक आरोपित शिक्षक और उसका साथी पुलिस गिरफ्त से बाहर थे. इस घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया है. पुलिस स्थिति पर नियंत्रित रखी हुई है.