10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा घोटाला: मोदी ने मुख्य सचिव से पूछे 11 सवाल

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी मुख्य सचिव को पत्र लिख कर दवा घोटाला मामले में जवाब मांगा है. मुख्य सचिव से 11 बिंदुओं पर जवाब मांगते हुए मोदी ने कहा है कि केंद्रीय सचिवालय सेवा के अधिकारी संजय कुमार मुख्यमंत्री सचिवालय में कब से कब तक और […]

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी मुख्य सचिव को पत्र लिख कर दवा घोटाला मामले में जवाब मांगा है.

मुख्य सचिव से 11 बिंदुओं पर जवाब मांगते हुए मोदी ने कहा है कि केंद्रीय सचिवालय सेवा के अधिकारी संजय कुमार मुख्यमंत्री सचिवालय में कब से कब तक और किसके निजी सचिव के रूप में कार्यरत थे. उन्हें स्वास्थ्य विभाग में किसके आदेश से पदस्थापित किया गया था.

उस समय सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री कौन थे? उन्होंने पूछा है कि बीएमएसआइसीएल की तकनीकी समिति की बैठक कब-कब हुई. दवा और उपकरण की खरीद खरीद संबंधी अंतिम निर्णय और दवा की आपूर्ति कब हुई. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री कौन थे? उन्होंने पूछा है कि संजय कुमार की अध्यक्षतावाली टेक्निकल इवेल्यूएशन कमेटी की 19 जुलाई और तीन अगस्त 2013 की तकनीकी रूप से सफल बीडर का निर्णय लिया गया था. इस अवधि में स्वास्थ्य मंत्री कौन थे?

मोदी ने मुख्य सचिव से पूछा है कि अधिवक्ता शाहनवाज अली के चार अक्तूबर 2013 के पत्र मुख्यमंत्री सचिवालय में उपलब्ध कराने के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री कौन थे? 24 दिसंबर 2013 को दवा घोटाले को लेकर दायर लोकहित याचिका की चर्चा करते हुए उन्होंने पूछा है कि इस अवधि में राज्य के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री कौन थे. डॉ केके सिंह जांच समिति के गठन के दौरान मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री कौन थे. मोदी ने कहा है कि इस समिति की जांच में आठ माह क्यों लगे? और इसकी पहली बैठक कब हुई? मोदी ने पूछा है कि शाहनवाज के घोटाले से जुड़ा पत्र स्वास्थ्य सचिव विभाग को सौंपने के दौरान और मुख्य सचिव, डीजीपी और निगरानी आयुक्त को पत्र सौंपने के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री कौन थे? उन्होंने पूछा है कि दवा घोटाले से जुड़े मामले की जांच कौन कर रहा है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें