पटना : पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर शनिवार को बड़ा हादसा टल गया. दोपहर 2.20 बजे इंडिगो फ्लाइट नंबर 6इ191 विमान से पक्षी टकरा गया, जिससे विमान सेवा को रद्द करना पड़ा. हादसा उस समय हुआ, जब विमान पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था. विमान में 175 यात्री सवार थे.
सूत्रों के अनुसार हादसे में विमान के दाहिने रोटर में नुकसान हुआ है. इसके चलते विमान को रनवे से वापस लाया गया व उसे रद्द कर दिया गया. इस घटना के बाद कई यात्रियों ने जहां अपना टिकट कैंसिल करा दिये, वहीं नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रशासन को जम कर कोसा. यात्रियों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है.
– पटना एयरपोर्ट
* इंडिगो के विमान से टकराया पक्षी, दाहिने रोटर में हुआ नुकसान
* स्पेशल फ्लाइट से यात्रियों को भेजा गया