पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव 18 अगस्त को पटना आयेंगे. वह विधानसभा उपचुनाव में जदयू, राजद व कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. पार्टी उनकी अधिक-से-अधिक चुनावी सभाएं आयोजित कराने का प्रयास कर रही है.
19 अगस्त को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. 21 अगस्त को सभी 10 सीटों पर मतदान होगा. श्री यादव 18 अगस्त को जेट एयरवेज के विमान से दिल्ली से पटना पहुंचेंगे.