पटना: पूर्व सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव से आयकर विभाग की टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक गहन पूछताछ की है. इस पूछताछ में आयकर विभाग की टीम ने साधु यादव से इतनी बड़ी रकम और करोड़ों रुपये के गहने का स्नेत और उनके पिछले छह वर्षो का आयकर रिटर्न का हिसाब मांगा है. इससे पहले आयकर विभाग की टीम ने साधु यादव के घर चोरी करनेवाले तीनों चोरों से भी पूछताछ की थी, जिसमें उन्होंने साधु यादव के घर से चोरी करने की बात स्वीकार की थी. आयकर विभाग के निदेशक (अन्वेषण) कुमार संजय ने साधु यादव से की गयी पूछताछ की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में उनसे आगे भी पूछताछ की जा सकती है.
प्राथमिकी में रकम व गहने की नहीं थी सही जानकारी
बता दें कि पटना पुलिस ने साधु यादव के घर चोरी करनेवाले तीन चारों को गिरफ्तार करके उनके पास से लगभग 39 लाख रुपये नकद और करीब तीन किलो सोने, चांदी व अन्य कीमती धातुओं के गहने बरामद किये थे. हालांकि साधु यादव ने इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में इतना अधिक नकद व जेवरात का जिक्र नहीं किया था. आयकर विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार टीम ने साधु यादव से पूछताछ में इस रकम और गहने का स्नेत है. हालांकि साधु यादव ने इस संबंध में आयकर की टीम को क्या जानकारी दी है, इस संबंध में आयकर अधिकारी अभी कुछ भी खुल कर बताने से परहेज कर रहे हैं.
जब्त जेवरात सोने जैसे
आयकर विभाग को पुलिस द्वारा सौंपी सूची में जेवरात के वजन का जिक्र है लेकिन वे किस धातु के बने हैं, इसका जिक्र नहीं है. उसमें केवलयह लिखा है कि जब्त जेवरात सोने जैसे लगते हैं. अब आयकर टीम इन जेवरात की जांच करेगी.
75 लाख चुराये थे चोर ने
विदित हो कि चोरों ने सारे जेवरात और नकदी साधु यादव के घर से चोरी करने की जानकारी दी थी. यह भी बताया था कि 39 लाख की नकदी के अलावा उन्होंने आधी रकम जमीन व वाहन अन्य कीमती सामान खरीदने में खर्च की. करीब 75 लाख हाथ लगे थे.