ग्लास्गो/पटना: बिहार की बेटी निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने रविवार को यहां महिला डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता. श्रेयसी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व दिग्विजय सिंह और बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स में व्यक्तिगत स्पर्धा में पदक जीतनेवाली वह बिहार की संभवत: पहली खिलाड़ी हैं.
20वां कॉमनवेल्थ गेम्स:भारतीय निशानेबाजों का उम्दा प्रदर्शन,श्रेयसी को डबल ट्रैप में रजत पदक
22 वर्षीय श्रेयसी ने महिला डबल ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में 92 अंक के साथ रजत पदक जीता. स्वर्ण पदक विजेता इंगलैंड की चार्लेट केरवुड ने 94 शाट सही निशाने मारे. इंगलैंड की ही रेशेल पारिश 91 अंक के साथ कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं.
उन्होंने शूट ऑफ में कनाडा की सिंथिया मायेर को हराया.पहले राउंड में 22 अंक के कारण श्रेयसी तीसरे राउंड के बाद तीसरे स्थान पर चल रही थी. हालांकि, अंतिम राउंड में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बैरी बुडोन सेंटर में रजत पदक जीत लिया. राष्ट्रमंडल खेलों की रिकॉर्ड धारक केरवुड (106 अंक, 2006 मेलबर्न में) अंतिम राउंड में जूझती दिखीं. श्रेयसी के पास स्वर्ण पदक के लिए शूट ऑफ कराने का मौका था, लेकिन ‘डबल टारगेट’ से दो बार चूकने के कारण उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा. श्रेयसी ने चार राउंड में 22, 24, 23 और 23 के स्कोर बनाये. स्पर्धा में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय 20 वर्षीय वर्षा बर्मन 88 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहीं. उन्होंने 22, 19, 24 और 23 के स्कोर बनाये.