बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के मधुबन बाजार स्थित कोचिंग के एक शिक्षक ने अपने नाबालिग छात्रा को प्रेमजाल में फंसा कर गर्भवती बना दिया. नाबालिग बेटी के गर्भवती होने का खुलासा होने पर माता-पिता के उपर दु:खों का पहाड़ टूट गया है.
गांव में भी तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. दुर्भाग्य की बात यह है कि स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर शिकायत करने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.
एक माह पूर्व हो चुकी है आरोपित शिक्षक की शादी
बताया गया कि पीड़िता गांव स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ती थी. इसी दौरान कोचिंग के संचालक सह शिक्षक संडवारा गांव निवासी रघुनंदन साह ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा कर उसका यौन शोषण करने लगा. इस दौरान लड़की गर्भवती हो गयी. उसके पेट में सात महीने का बच्चा पल रहा है.
इधर आरोपित शिक्षक की शादी एक महीने पूर्व हो चुकी है. घटना का खुलासा पीड़ित लड़की की तबीयत खराब होने पर माता-पिता के सामने आयी. इलाज कराने के क्रम में चिकित्सकों ने बताया कि लड़की गर्भवती है. संतुष्टि के लिए टेस्ट कराने पर भी लड़की गर्भवती निकली. पूछताछ करने पर लड़की ने बताया कि शिक्षक जिसके बाद उसके माता पिता ने पूछा तो लड़की ने बताया कि शिक्षक रघुनंदन साह का नाम बतायी.