पटना सिटी : खाजेकलां थाना पुलिस ने भिड़ंत को जुटे अपराधियों में एक को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच की संख्या में रहे अपराधी दीवार फांद कर फरार हो गये. पुलिस ने अपराधियों की ओर से घटनास्थल पर छोड़े गये हथियार, गोली व मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किये हैं.पकड़े गये अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
नगर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र भील ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि खाजेकलां थाना के गुलशन हैदरी मोहल्ला में 28 मई को हुई गोलीबारी की घटना में जख्मी इदरीश व मो सोनू के बीच टकराव के बाद एक- दूसरे पर हमला करने की योजना थी. इसी योजना के तहत मो सोनू शेखा के रोजा मोहल्ला में एहसान अंसारी के वाटर प्लांट के पीछे खाली कैंपस में स्थित कमरे में वह साथियों के साथ एकत्रित था.