मदनपुर(औरंगाबाद) : औरंगाबाद के शिवगंज-रफीगंज रोड स्थित मुरलीगंज के समीप सड़क निर्माण कंपनी एमबीएल के बेस कैंप से शनिवार की देर शाम पुलिस ने दो सिलिंडर बम व एक केन बम बरामद किये हैं. नक्सलियों द्वारा पुलिस के गश्ती दल पर हमला करने के उद्देश्य से बमों को रखा गया था. इस संबंध में एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट विक्रमजीत ने बताया कि शनिवार की देर शाम औरंगाबाद व गया जिलों की पुलिस व एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर एमबीएल के बेस कैंप में तलाशी अभियान चलाया.
कैंप में गिट्टी रखनेवाली जगह से गुजर रही सड़क के किनारे रखे गये तीन बम बरामद किये गये. उस जगह पर गड्ढे खोदे गये थे, लेकिन उनमें बम नहीं लगाये गये थे. कमांडेंट ने बताया कि पुलिस का गश्ती दल उक्त सड़क से कंपनी के बेस कैंप की सुरक्षा के लिए रात में गुजरता है. नक्सलियों द्वारा पुलिस जीप को उड़ाने की योजना बनायी गयी थी. तीनों बमों को डिफ्यूज करने के लिए बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गयी है.