17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्चस्व को लेकर मुसल्लहपुर में बदमाशों ने कोचिंग के पास पटके दो बम, दहशत

पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर में शुक्रवार की सुबह हुई बमबाजी ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है. करीब आधा दर्जन की संख्या में आये बदमाशों ने इलाके के खान कोचिंग संस्थान के पास लगातार दो बम पटके. घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है, पर बाहर […]

पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर में शुक्रवार की सुबह हुई बमबाजी ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है. करीब आधा दर्जन की संख्या में आये बदमाशों ने इलाके के खान कोचिंग संस्थान के पास लगातार दो बम पटके. घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है, पर बाहर लगे कुछ वाहनों को तोड़फोड़ से नुकसान पहुंचा है. पुलिस अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी है. मामला आपसी वर्चस्व या रंगदारी से जुड़ा बताया जा रहा है.

बम फटते ही मच गयी अफरा-तफरी
बदमाशों के बम पटकते ही अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. बम फेंकने के बाद हमलावर फरार हो गये. बदमाशों के भागने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका. मुसल्लहपुर हाट स्थित किसान कोल्ड स्टोरेज कैंपस में कई कोचिंग चलती है.
इसी में खान कोचिंग भी है. सूत्रों की मानें तो लाइब्रेरी को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. इस विवाद में शुक्रवार की सुबह आधा दर्जन से अधिक युवक लाठी डंडा के साथ कोचिंग सेंटर पर आये और तोड़फोड़ शुरु कर दी. हमलावरों ने बम से भी हमला किया.
कई संदिग्ध हिरासत में : कोचिंग में तोड़फोड़ और बम मारने की घटना में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है. सूत्रों की मानें तो इस मामले में कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सुरक्षा को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले में पुलिस एक्टिव है और हर पहलू पर जांच पड़ताल की जा रही है.
रंगदारी को लेकर चर्चा : घटना में रंगदारी को लेकर चर्चा हो रही है, लेकिन पुलिस ने इससे साफ इन्कार कर दिया है. कदमकुआं पुलिस का कहना है कि पूरा मामला कोचिंग के आपसी विवाद का ही है. पुलिस का दावा है कि इस घटना में शामिल हर हमलावर सामने आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें