13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार:वित्त मंत्री के नाती का सुराग नहीं

पटना/सुपौल : राज्य के वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के नाती मनीष उर्फ गुड्डू (12 वर्ष) के अपहरण की गुत्थी सात दिन बाद भी सुलझ नहीं सकी है. अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. रविवार की देर शाम अपहरण की बात […]

पटना/सुपौल : राज्य के वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के नाती मनीष उर्फ गुड्डू (12 वर्ष) के अपहरण की गुत्थी सात दिन बाद भी सुलझ नहीं सकी है. अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. रविवार की देर शाम अपहरण की बात सार्वजनिक हुई थी.

सोमवार को सुपौल से लेकर पटना तक पुलिस व प्रशासनिक महकमे में खलबली मची रही. डीएम और एसपी ने मनीष के गांव व स्कूल पहुंच कर मामले की तहकीकात की, जबकि डीआइजी ने स्कूल व घटनास्थल पर जाकर जांच-पड़ताल की. मनीष की सकुशल रिहाई के लिए सुपौल के एएसपी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है. पटना में भी उच्चस्तरीय बैठक हुई. पुलिस मुख्यालय सीधे मामले की मॉनीटरिंग कर रहा है.

अब तक नहीं आया फिरौती का फोन : विजेंद्र यादव

पटना. वित्त मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि मेरा नाती पिछले सात दिनों से लापता है. वह कांवेंट स्कूल का छात्र है. वह स्कूल गया था. उसके बाद घर नहीं लौटा है. अभी अपहरण की बात सामने नहीं आयी है, न ही किसी फिरौती के लिए ही फोन आया है. थाने में इसको लेकर एफआइआर कर दी गयी है. साथ ही पुलिस के आलाधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गयी है. पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें