पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दवा दलालों का कब्जा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को दो दवा दलाल पकड़े गये. ओपीडी में इलाज कराने आये मरीजों को झांसे में डाल वह बाहर के प्राइवेट दुकान पर ले जा रहे थे. मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब मरीज व दलाल आपस में भिड़ गये. मारपीट का मामला सुन मौके पर सुरक्षा कर्मचारी पहुंचे, तो मरीजों ने दवा दलाल के बारे में शिकायत की.
मरीज के शिकायत के बाद दोनों दलाल को पीएमसीएच के अधीक्षक के पास पेश किया गया, जहां अधीक्षक ने टीओपी पुलिस के हवाले सौंप दिया. पुलिस ने जब फटकार लगायी तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकारी. हालांकि, पुलिस का कहना है कि लिखित में किसी ने शिकायत नहीं की है. अगर लिखित में शिकायत होती है, तो दोनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.