पटना: एलएलएम एंट्रेंस टेस्ट के दौरान सोमवार को सायंस कॉलेज में एक छात्र ने नकल करने से रोकने पर विभागाध्यक्ष से हाथापाई की. हालांकि, अन्य छात्रों ने इसका विरोध किया और उक्त छात्र की जम कर पिटाई कर दी. उसे परीक्षा से निष्कासित कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. हमलावर छात्र ने प्रश्नपत्र आउट होने और परीक्षा में कदाचार होने का आरोप लगाया.
चिट्ठा मांगने पर मचाया उपद्रव : परीक्षा दो बजे शुरू हुई और शांतिपूर्ण चल रही थी. एक घंटा बाद एलएलएम के विभागाध्यक्ष प्रो वाणी भूषण परीक्षा भवन पहुंचे. उन्होंने एक छात्र जयप्रकाश को नकल करते पकड़ा. उसके पास करीब 25 पेज का चिट्ठा था. जब विभागाध्यक्ष उससे चिट मांगने लगे, तो वह उपद्रव करने लगा. उसने विभागाध्यक्ष का हाथ पकड़ लिया और धक्का देने लगा. हाथापाई भी की. ऐसा होते देख अन्य छात्र उग्र हो गये और हमलावर छात्र को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. उसके चेहरे पर काफी चोट आयी है. परीक्षा समाप्ति तक उक्त छात्र को वहीं बैठा कर रखा गया. वहां भी वह लगातार हल्ला मचाता रहा. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस उसे थाने ले गयी.
प्रो वाणी भूषण ने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट विवि को दे दी है. रिपोर्ट पर दोनों वीक्षकों पीके खान व जीबी चांद के साथ केंद्राधीक्षक व सायंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो यूके सिन्हा के भी दस्तखत हैं. दूसरी तरफ हमलावर छात्र ने बताया कि परीक्षा में नकल हो रही थी और उसका विरोध करने पर जानबूझ कर उसे अन्य छात्रों से पिटवाया गया. उसने पर्चा लीक होने का भी आरोप लगाया. हालांकि अन्य छात्रों ने इससे इनकार किया. घटना की जानकारी मिलने पर प्रतिकुलपति प्रो आरके वर्मा व प्रॉक्टर प्रो नज्मुज जमां भी पहुंचे. नज्मुज जमां ने बताया कि घटना के संबंध में रिपोर्ट मिली है. उसी के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
पहले भी हो चुके हैं शिक्षकों पर हमले
पटना विवि में नकल को लेकर शिक्षकों पर पहले भी हमले हो चुके हैं. 20 मई को पटना कॉलेज में नकल करने से रोकने पर शिक्षक शंभूनाथ सिंह पर एक छात्र ने हाथ चला दिया था. इसके पहले 5 मई को एलएलबी की सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान लॉ के ही कुछ छात्रों ने सायंस कॉलेज के शिक्षक रणधीर कुमार को चाकू मार कर घायल कर दिया था. 24 अप्रैल को हॉस्टल के कुछ छात्रों ने डीन प्रो कार्यानंद पासवान की पिटाई कर दी थी. दो वर्ष पहले तत्कालीन कुलपति प्रो शंभूनाथ सिंह पर भी कुछ छात्रों ने हमला किया था.