पटना सिटी: आम आदमी पार्टी ने प्रस्तातिव रसोई गैस मूल्य वृद्धि के खिलाफ मंगलवार से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया. आप नेता मनोज कुमार के नेतृत्व में आयोजित हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत बिहार आप की प्रवक्ता परवीन अमानुल्लाह ने की.
उन्होंने पार्टी की नीतियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि अगले दस दिनों तक आप के कार्यकर्ता हर विधानसभा क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे. कार्यक्रम में डॉ दिवाकर तेजस्वी, संदीप कुमार, बबलू कुमार, प्रकाश, धीरज सिंह आदि ने विचार रखे. आयोजन को लेकर साधु शरण चौधरी, अजय ठाकुर, संजीव त्रिवेदी, प्रकाश कुमार, सुशील, आशुतोष, जीतेंद्र, दीपक, आमिर नायर, जयप्रकाश, धर्मेद्र, डॉ अरशद व मो इरशाद उपस्थित थे.