17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर बधाई, उधर विदाई की तैयारी

पटना: मेयर अफजल इमाम के कार्यकाल के दो वर्ष पूरा होने पर एक ओर जहां बधाई देनेवालों की भीड़ लगी रही, वहीं कुछ पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुट गये. अविश्वास प्रस्ताव लाने की तिथि निर्धारित करने के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. मेयर के पक्ष में उतरे पार्षद : मेयर […]

पटना: मेयर अफजल इमाम के कार्यकाल के दो वर्ष पूरा होने पर एक ओर जहां बधाई देनेवालों की भीड़ लगी रही, वहीं कुछ पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में जुट गये. अविश्वास प्रस्ताव लाने की तिथि निर्धारित करने के साथ आगे की रणनीति पर चर्चा हुई.

मेयर के पक्ष में उतरे पार्षद : मेयर को बधाई देने पहुंचे वार्ड 22 के पार्षद संजीव कुमार ने कहा कि विपक्षी पार्षदों का सोच निचले स्तर का हो गया है. मौके पर आभा लता, विनोद कुमार, संजय कुमार, पिंकी देवी, बालेश्वर सिंह, प्रमीला देवी, शिव मेहता, मनोज जायसवाल, शेखर सिंह व सुगन समेत कई वार्ड पार्षद उपस्थित थे.

विपक्षी भी हो रहे गोलबंद : विपक्षी पार्षद में विनय कुमार पप्पू, पूर्व मेयर संजय कुमार, दीपक कुमार चौरसिया, सुनील कुमार, मुकेश कुमार और संजय कुमार सिंह हैं. पार्षद मंगलवार को मेयर के खिलाफ गोलबंद करने में जुटे रहे. मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पर करीब 24 पार्षदों का हस्ताक्षर है, लेकिन आवेदन कब मेयर के समक्ष पेश होगा. यह तिथि निर्धारित नहीं हुई है. हालांकि विपक्षी पार्षदों ने बताया कि 20 जून से पहले कभी भी अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें