आलमनगर (मधेपुरा) : वृद्धावस्था पेंशन वितरण के लिए बैंक से निकासी कर ले जा रहे सात लाख रुपये रहस्यमय तरीके से गायब हो गये. मामला गुरुवार को मुख्य बाजार में घटित हुआ. घटना उत्तरी आलमनगर के पंचायत सेवक महानंद यादव के साथ घटित हुई है.
पंचायत सेवक ने बताया कि बीडीओ की मौजूदगी में बैंक से राशि निकासी कर रिसीव करने के बाद पंचायत समिति सदस्य धर्मेद्र मंडल के साथ मोटरसाइकिल से सामाजिक पेंशन की राशि लाभुकों के बीच बांटने के लिए जा रहे थे. इस दौरान बैंक से महज 50 गज की दूरी पर स्थित एक दवा दुकान से दवा खरीदने के लिए रुके और दवा लेने के बाद पैसे से भरा थैला बेंच पर रख दवा का पैसा दुकानदार को देने लगे. इसी दौरान थैला गायब हो गया.
इस घटना की जानकारी पूरे बाजार क्षेत्र में फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ अब्दुल खालिद, इंस्पेक्टर मो निजामुल, थानाध्यक्ष अमित कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये. घटना को लेकर लोगों में चर्चा का बाजार गर्म है. एसपी आनंद कुमार सिंह, डीएसपी रहमत अली भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले के विभिन्न पहलुओं की बारीकी से जांच कर रहे हैं.