12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवाधिकार आयोग ने मंत्री रमई राम को भेजा नोटिस

मुजफ्फरपुर : मानवाधिकार आयोग ने आनंदु पासवान मामले में राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रमई राम के खिलाफ नोटिस जारी किया है. इसमें मंत्री से दो जून को साढ़े ग्यारह बजे आयोग के समक्ष उपस्थित होकर पक्ष रखने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि आनंदु पासवान मंत्री रमई राम का नौकर […]

मुजफ्फरपुर : मानवाधिकार आयोग ने आनंदु पासवान मामले में राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रमई राम के खिलाफ नोटिस जारी किया है. इसमें मंत्री से दो जून को साढ़े ग्यारह बजे आयोग के समक्ष उपस्थित होकर पक्ष रखने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि आनंदु पासवान मंत्री रमई राम का नौकर था. आनंदु मंत्री के पटना स्थित आवास पर गाय की देखभाल करता था.

इस क्रम में गाय के पटक देने से आनंदु बुरी तरह घायल हो गया था. इस मामले में आनंदु की पत्नी रमिया देवी ने मानवाधिकार आयोग से न्याय के लिए गुहार लगायी थी. इसमें रमिया देवी ने मंत्री पर अपने पति आनंदु को घायल अवस्था में मनिका चौक पर फेंक देने का आरोप लगाया था. इसके अलावा इलाज में लापरवाही बरतने व काम कराने के बावजूद मजदूरी का भुगतान नहीं करने का भी आरोप लगा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें