फतुहा : थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में मंगलवार को अहले सुबह ससुराल आये युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ससुराल वाले शव को ठिकाने लगाने की तैयारी कर ही रहे थे कि युवक के परिजनों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस युवक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. युवक के परिजनों ने साजिश के तहत हत्या कर फांसी पर लटकाये जाने का आरोप लगाया है.
युवक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के सरदार बीधा गांव निवासी स्वर्गीय तृप्त यादव के पुत्र कुंदन कुमार उर्फ फेंकन सिंह (22) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि युवक की शादी पिछले साल ही डुमरी गांव निवासी स्वर्गीय धनेश यादव की पुत्री सुगनी कुमारी के साथ हुई थी. शादी के चार महीने बाद से ही युवक कुंदन अपनी ससुराल डुमरी में रह रहा था और एक प्लाइवुड फैक्टरी में मजदूरी कर रहा था. पत्नी सुगनी कुमारी की मानें तो दो दिन पहले पति-पत्नी के बीच पैसे को लेकर कहासुनी हुई थी,
लेकिन उसके बाद सब कुछ ठीक था. उसके अनुसार रात्रि दो बजे उठकर मैं दूसरे कमरे में सोने चली गयी थी. सुबह उठी तो देखा कि पति फांसी के फंदे पर लटके हुए थे. वहीं, युवक के परिजनों की मानें तो शव के शरीर और हाथ पर चोट के निशान हैं. हालांकि, इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. थानाध्यक्ष नंद जी प्रसाद ने बताया कि युवक की पत्नी से महिला काउंसिलर पुष्पा कुमारी पूछताछ कर रही हैं.