पटना: पटना कॉलेज में एक बार फिर एक शिक्षक पर छात्र ने हमला बोल दिया. मंगलवार को परीक्षा भवन में एमसीए सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने पीजी अर्थशास्त्र के प्रोफेसर शंभुनाथ सिंह पर थप्पड़ की बरसात कर दी. प्रोफेसर की गलती सिर्फ इतनी थी कि वे उसे नकल करने से रोक रहे थे. प्रोफेसर को काफी चोटें आयी हैं.
अभिषेक के खिलाफ प्रोफेसर ने प्राचार्य को और प्राचार्य ने थाने से लिखित शिकायत की है. पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया है और उसे परीक्षा से भी निष्कासित कर दिया गया है. सुबह से परीक्षा काफी शांतिपूर्ण चल रही थी. दूसरी पाली की परीक्षा समाप्ति पर ही थी. परीक्षा भवन के कमरा नंबर दो में एमसीए सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी. कॉपी लेने के ठीक पंद्रह मिनट पहले छात्र संघ कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता को शिक्षक शंभूनाथ सिंह ने नकल करते देखा. उन्होंने ऐसा करने से मना किया और उसके हाथ से चिट छीन लिया.
चिट छिनने के बाद छात्र ने अपना आपा खो दिया और इसके बाद शिक्षक पर थप्पड़ों की बौछार कर दी. प्रो शंभुनाथ सिंह बुजुर्ग हैं. छात्र की पिटाई के बाद काफी आहत और डरे हुए थे. फिर भी उन्होंने अपनी डय़ूटी निभायी और परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी छात्रों से कॉपियां लेने के बाद ही परीक्षा हॉल से निकले. उन्होंने इसके खिलाफ प्राचार्य प्रो एनके चौधरी को लिखित शिकायत की. शिकायत पत्र के अनुसार उनके साथ उस समय साइकोलॉजी की शिक्षिका पूनम कुमारी भी थीं और उन्होंने भी शिकायत पर दस्तखत किये हैं. घटना के बाद प्रोफेसर शंभुनाथ सिंह ने बताया कि छात्र द्वारा मारपीट करने से उनका चश्मा भी गिर गया. उनकी उंगली फ्रैक्चर हो गयी है. फिलहाल छात्र को पीरबहोर पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी है. पीरबहोर के थानाध्यक्ष निसार अहमद ने कहा कि छात्र के खिलाफ प्राचार्य ने मामला दर्ज कराया है. छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. जरूरी कार्रवाई की जा रही है.
पहले भी परीक्षा में घुसने का कर चुका है प्रयास
कुछ महीने पहले सायंस कॉलेज में भी वोकेशनल कोर्स की परीक्षा के दौरान छात्र संघ कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने परीक्षा हॉल में घुसने का प्रयास किया था. उस दौरान भी उसकी सायंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो यूके सिन्हा के साथ भी अभिषेक की बहस हुई थी. उस समय अभिषेक ने आरोप लगाया था कि भीतर कदाचार चल रहा था और प्राचार्य ने इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा था कि छात्र संघ कोषाध्यक्ष वहां दूसरे छात्रों को नकल कराने के मकसद से आया था. बाद में मामला सुलझा लिया गया था. यह अभिषेक द्वारा की गयी दूसरी घटना है.
बोले प्राचार्य, ऐसा चलता रहा, तो दे दूंगा इस्तीफा
प्रो एनके चौधरी, प्राचार्य, पटना कॉलेज : छात्रों के व्यवहार से मैं काफी शर्मिदा महसूस कर रहा हूं और घटना की भर्त्सना करता हूं. जैसा प्रो शंभूनाथ सिंह ने बताया, वैसी रिपोर्ट विवि को भेज दी है. साथ ही एफआइआर की गयी है. छात्र को परीक्षा से निष्कासित भी कर दिया गया है. आगे इस पर विवि निर्णय लेगा. ऐसा छात्रों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, जो शिक्षक का सम्मान करना नहीं जानते. अभिभावकों को भी अपनी जिम्मेवारी समझनी चाहिए और छात्रों की काउंसलिंग की जानी चाहिए. ऐसा चलता रहा तो मैं अपने प्राचार्य पद से इस्तीफा दे दूंगा.