– पंचायती कर इंसाफ दिलाने की बात कह किया गया टाल मटोल
– परिजनों ने थाना में दिया आवेदन
भवानीपुर(पूर्णिया) : भवानीपुर थाना क्षेत्र के शहीदगंज गांव की 16 वर्षीया मंदबुद्धि नि:शक्त युवती के साथ गांव के ही 25 वर्षीय शादीशुदा जसीम उर्फ विन्नाह ने दुष्कर्म किया. मामले को लेकर भवानीपुर थाना में पीड़िता तथा उसके माता-पिता व चाची ने आवेदन दिया है. घटना बीते शुक्रवार नौ मई की बतायी जाती है.
जानकारी के अनुसार नौ मई को दिन के करीब 12 बजे पीड़िता के घर के करीब 200 गज की दूरी पर स्थित मकई के खेत में जसीम ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बताया गया कि मंदबुद्धि युवती मकई खेत में शौच के लिए गयी थी. जसीम उर्फ विन्नाह ने उसे मकई खेत जाते देख वहां गया तथा पहले छेड़खानी की फिर दुष्कर्म किया.
वहां से भाग कर पीड़िता ने अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी. पीड़िता के पिता ने बताया कि गांव के ही फक्को व हदीश ने उसे पंचायत कर इंसाफ दिलाने की बात कह कर घटना के दिन थाना आते समय भवानीपुर बजरंगबली स्थान के निकट से उसे लौटा कर घर ले गया और इंसाफ के नाम पर टाल मटोल करते रहा. कभी दुष्कर्मी से पीड़िता की शादी कराने की बात कही जाती तो कभी रुपया लेकर मामले को रफा-दफा करने का प्रलोभन दिया जाता. इसी उधेड़बुन में थाना तक पहुंचने में देर हुई. थानाध्यक्ष शैलेश पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता के मेडिकल जांच के बाद दुष्कर्मी आरोपी पर कार्रवाई की जायेगी.