पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने लोकसभा चुनाव बाद विभिन्न टीवी चैनलों पर दिखाए गए ‘एक्जिट पोल’ को बेकार बताते हुए उसे अपने साथ-साथ सहयोगी दल कांग्रेस के खिलाफ एक साजिश करार दिया है.
लालू ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए टीवी चैनलों पर दिखाए गए ‘एक्जिट पोल’ खासतौर पर बिहार में हुए लोकसभा चुनाव को लेकर दिखाए गए चुनाव बाद संभावना को पूरी तरह से बेकार बताया.
उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन को नीचा दिखाने, मतगणना को प्रभावित करने तथा मतगणना एजेंट का मनोबल तोडने के उद्देश्य से किये जाने का आरोप लगाया. लालू ने ‘एक्जिट पोल’ को नकारते हुए बिहार की तकरीबन सभी 40 सीटों पर संप्रग की जीत का दावा किया.
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने चुनाव सर्वेक्षण कराए सही स्थिति से अवगत हैं. हमने जमीनी स्तर पर कडी मेहनत की है और वह जानते हैं कि मतदाताओं ने क्या चुना. हम तकरीबन बिहार की सभी 40 सीट जीत रहे हैं. परिणाम आने दें तब आपको हमारी बात पर विश्वास होगा.