19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा :मां की हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में डाला

दरभंगा : संपत्ति व पैसे की लालच में एक पुत्र ने मां की हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में डाल दिया व बेटा-बहू घर में ताला डालकर फरार हो गये. पड़ोसियों की आशंका पर जब पुलिस ने शौचालय की टंकी को खोला तो मालती देवी की लाश नजर आयी. मामला नगर थाना के […]

दरभंगा : संपत्ति व पैसे की लालच में एक पुत्र ने मां की हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में डाल दिया व बेटा-बहू घर में ताला डालकर फरार हो गये. पड़ोसियों की आशंका पर जब पुलिस ने शौचालय की टंकी को खोला तो मालती देवी की लाश नजर आयी. मामला नगर थाना के रत्नोपट्टी मुहल्ला का है. स्व. श्रीनारायण साह की पत्नी मालती देवी को उसके बेटे सूरज नारायण साह व उसकी पत्नी गुड्डी देवी ने तीन दिन पहले चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी.
हत्या के बाद लाश को घर के शौचालय के टैंक में डालकर ढक्कन लगा प्लास्टर कर दिया. पड़ोसियों को दो दिन पहले बताया कि मां गायब है.
काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल रहा है. पड़ोसियों को मां के लापता होने की जानकारी देने के बाद छोटन चुपचाप घर में ताला बंद कर सपरिवार फरार हो गया. मालती देवी के गायब होने की सूचना व इसके बाद घर में ताला लगा देख पड़ोसियों को अनहोनी का शक हुआ. लोगों ने घर का ताला तोड़कर मालती की तलाश की.
इसी दौरान पड़ोसियों की नजर बोरे से ढंके टैंक के ढक्क्न पर पड़ी. बोरा हटाने पर देखा कि टैंक के ढक्कन पर ताजा प्लास्टर किया हुआ है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. गुरुवार की देर रात पुलिस पहुंची और ढक्कन को तोड़कर शव को बाहर निकाला.
मालती को दो बेटा व चार बेटी है. करीब 20 वर्ष बड़े बेटा उदय नारायण साह उर्फ सुनील की तालाब में डूबने से मौत हो चुकी है. छोटा बेटा छोटन करीब 14 वर्ष पहले गांजा के साथ गिरफ्तार होकर जेल गया था. वर्ष 2004 में जेल में बाढ़ का पानी घुसने और चहारदीवारी टूट जाने के दौरान फरार 38 कैदी में वह भी शामिल रहा.
पुलिस की पकड़ से बचने के लिए छोटन नेपाल जाकर रहने लगा. मालती अकेले ही घर पर रहती थी. इधर, छोटन नेपाल में ही गुड्डी नामक लड़की से शादी कर ली. शादी के बाद छोटन की पत्नी बराबर ससुराल आने लगी. छोटन भी छिपते-छुपाते घर आता था. पड़ोसियों का कहना है कि करीब 15 दिन पहले छोटन की पत्नी दो बच्चे के साथ आयी थी.
इस बीच छोटन भी आया. संपत्ति व पैसे की लालच में बेटे व पतोहू ने मालती की हत्या कर दी. मां की हत्या की सूचना मिलने पर औरंगाबाद में रह रही बेटी रेणु देवी के देर शाम तक दरभंगा पहुंचने की बात कही जा रही है. रेणु के आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें