बगहा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में जदयू सिद्धांत की लड़ाई लड़ रहा है. यह बिहार के विकास, अमन-चैन और समाज के सभी वर्गो के अधिकार की लड़ाई है. महिलाओं के आत्मसम्मान की रक्षा और उनके अधिकार का संघर्ष है. जात-पात की ओछी राजनीति जदयू नहीं करता. अन्य पार्टियों का कोई सिद्धांत नहीं है. वे सत्ता की भूखी हैं. कुरसी के लिए किसी भी हद तक गिर सकती हैं. हम अपने सिद्धांत से समझौता नहीं कर सकते. भाई-भाई को लड़ा कर सत्ता हासिल करना जदयू का सिद्धांत नहीं है.
बहुत प्रयास के बाद इस क्षेत्र में अमन और शांति का माहौल कायम हुआ है. किसी के बहकावे में आकर इसे बरबाद नहीं होने दें. वह गुरुवार को बथुवरिया के शेरा बाजार में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने 30 मिनट के अपने भाषण में कहा कि जब तक भाजपा के लोग सरकार में शामिल थे, उन्हें बिहार में विकास दिख रहा था. अब वे सरकार से अलग हो गये हैं, तो उन्हें विकास नहीं दिख रहा है. यह स्वार्थ की राजनीति है. सीएम ने कहा कि अब भय मुक्त बिहार बनेगा. बिहार को विशेष राज्य का दरजा लेने के लिए जरूरी है कि दिल्ली में हमारे सांसद मजबूत स्थिति में पहुंचे. तभी बिहार को विशेष राज्य का दरजा मिलेगा. जब तक विशेष राज्य दरजा नहीं मिलेगा, तब तक बिहार का विकास संभव नहीं है.