पटना: बुधवार की अहले सुबह राजधानी में कहीं बारिश हुई, तो कहीं बारिश नहीं हुई. बारिश के बाद राजधानी का मौसम सुहाना हो गया. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे वैसे गरमी की तपिश बढ़ती गयी. दोपहर में लोगों ने ऊमस भरी गरमी अधिक महसूस की.
मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो वातावरण में नमी अधिक होने के कारण हल्की बारिश हुई है, लेकिन अब बारिश होने की संभावना नहीं है. बुधवार को राजधानी में 0.4 एमएम बारिश हुई, लेकिन अधिकतम तापमान 39.4 डिसे रिकार्ड किया गया.
वहीं गया में 3.2 एमएम बारिश हुई और अधिकतम तापमान 40.0 डिसे रिकार्ड किया गया. पूरे दिन हल्की पुरवा हवा चलती रही, लेकिन लोगों को गरमी से ज्यादा राहत नहीं मिली. इसके साथ ही चिलचिलाती धूप के कारण भी लोग परेशान हुए. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि अगले तीन-चार दिनों में धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होगी.