Advertisement
बिहार : …जब सबक सिखाने के लिए सहोदर भाइयों ने साथियों संग पूर्व सीओ के घर डाला डाका
एसएसपी ने प्रेसवार्ता कर नौ फरवरी को हुई डकैती की दी जानकारी भागलपुर : नौ फरवरी को इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 12 और एक के बीच जगदीशपुर के सीओ (अभी मधेपुरा जिले में बंदोबस्ती पदाधिकारी के रूप में तैनात) नवीन भूषण के घर हुई भीषण डकैती मामले का पर्दाफाश करने का दावा […]
एसएसपी ने प्रेसवार्ता कर नौ फरवरी को हुई डकैती की दी जानकारी
भागलपुर : नौ फरवरी को इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 12 और एक के बीच जगदीशपुर के सीओ (अभी मधेपुरा जिले में बंदोबस्ती पदाधिकारी के रूप में तैनात) नवीन भूषण के घर हुई भीषण डकैती मामले का पर्दाफाश करने का दावा एसएसपी मनोज कुमार ने किया.
रविवार की देर शाम अपने रेजीडेंस पर आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि पूर्व सीओ नवीन भूषण के घर सहोदर भाई अमित साह व विकास साह निवासी तीन पुलिया थाना जगदीशपुर ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ डाका डाला था.
पूछताछ में पता चला कि अमित साह व विकास साह के पिता अशोक साह का अपने भाई बीरू साह (अमित व विकास साह का चाचा) के साथ एक जमीन के म्यूटेशन को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद में वीरू साह को फायदा हुआ था, जिसका जिम्मेदार अमित व विकास भागलपुर के तत्कालीन सीओ रहे नवीन भूषण साह को माना था. इस बात से खुन्नस खाये अमित व विकास साह ने अपने साथी सौरभ साह उर्फ कुंदन साह,अशाेक साह निवासी अलीगंज गंगटी थाना बबरगंज, सचिन मंडल उर्फ शशि मंडल, भुनेश्वर मंडल निवासी गरहोतिया थाना लोदीपुर, सुनील मंडल निवासी तीन पुलिया जगदीशपुर व दो अन्य अज्ञात के साथ नौ फरवरी की देर शाम करीब साढ़े सात बजे नवीन भूषण के घर डकैती डालने पहुंचे.
इस दाैरान डकैतों ने नवीन साह की गैर मौजूदगी में उनकी पत्नी, बेटा-बेटी, ड्राइवर उसकी पत्नी को बंधक बनाकर उनके घर में रखे जेवरात, नकदी व कपड़े पर डाका डाल दिया. एसएसपी श्री कुमार ने कहा कि खुन्नस इस कदर था कि अगर सीओ श्री भूषण उस वक्त घर पर रहे होते तो उनके साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती थी. इस मामले में इशाकचक थाने में नौ फरवरी की रात में ही अज्ञात डकैतों के खिलाफ धारा 395, 397 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हो गया.
टीम गठित, तकनीकी अनुसंधान से गिरफ्तार हुए दो अभियुक्त
एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस ने इस डकैती को चैलेंज के रूप में स्वीकारा और डीएसपी सिटी शहरियार अख्तर की अगुवाई में एक टीम गठित की गयी. टीम में इशाकचक के थानेदार राम एकबाल प्रसाद यादव, तिलकामांझी के थानेदार संजय कुमार सत्यार्थी, बबरगंज ओपी थाना प्रभारी राजेश कुमार रंजन, इशाकचक थाने के सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार, डीआइयू के कर्मचारियों को शामिल किया गया.
टीम ने मामले के खुलासे के लिए तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया. पड़ताल के क्रम में घटनास्थल पर सेल आइडी लिया गया. संदिग्ध नंबरों का सीडीआर (कॉल डिटेर रिकार्ड) निकलवाया गया. फिर संदिग्धों के नंबर को सर्विलांस पर डाला गया. डकैती में शामिल रहे सौरभ उर्फ कुंदन साह व सचिन उर्फ शशि मंडल को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
इनकी निशानदेही पर कुंदन साह के घर से करीब 63 ग्राम ज्वेलरी, स्टील के डिब्बे में रखा दस-दस रुपये का 62 सिक्का, पांच रुपये का 31 नोट, दो रुपये का 59 सिक्का, एक चांदी का सिक्का, पुराने दस व पांच रुपये का नोट बरामद किया गया. सहोदर भाई विकास साह, अमित साह व आनंद साह के संयुक्त मकान में छापेमारी की गयी, तो वहां से 68 ग्राम सोने का जेवर, सिकड़ी, अंगूठी, चांदी का जेवरात व डकैती के वक्त दोनों द्वारा पहने गये ब्राउन कलर का जैकेट बरामद किया गया. पुलिस फरार दो अज्ञात व तीन नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करेगी. इस डकैती मामले का स्पीडी ट्रायल करा अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा दिलायी जायेगी.
लोदीपुर में लूटी बाइक बरामद, लुटेरा सचिन उर्फ शशि मंडल गिरफ्तार
एसएसपी मनोज कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि चार फरवरी 2018 को लोदीपुर थाना क्षेत्र से लूटी गयी बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया. इस लूट में शामिल सचिन मंडल उर्फ शशि मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार शशि ने इस लूट को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है.
तीन लाख रुपये से कुंदन ने बनवाया था बाथरूम, अब घर होगा जब्त
एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कुंदन साह ने 18 अगस्त 2017 को सेल्स टैक्स आॅफिसर (ऑडिट) रीता सिंह के मां-बाप को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था. इस मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जेल से निकला तो एक बार फिर इसने अपने साथियों संग पूर्व सीओ जगदीशपुर के घर डकैती डाल दिया.
कुंदन साह ने अपने घर के बाथरूम में लगे साजो-सामान पर डकैती के बदले मिले तीन लाख रुपये खर्च किया था. चूंकि इस घर में डकैती का रुपया खर्च किया गया, इसलिए पुलिस अब कुंदन साह के घर को जब्त करने की कार्रवाई करेगी. कुुंदन के खिलाफ लोदीपुर, तिलकामांझी, सुलतानगंज, बबरगंज ओपी में लूट-डकैती का मुकदमा दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement