Advertisement
मैरवा के मालबाबू को पूछताछ के बाद जेल
मोतिहारी : गोपालगंज के पटेल इंजीनियरिंग के नाम जालसाजी कर मंगायी गयी गिट्टी के मामले में गिरफ्तार सीवान जिले क मैरवा स्टेशन के मालबाबू सुधीर लकड़ा को रेल पुलिस शनिवार की रात मोतिहारी लेकर पहुंची. पूछताछ के बाद बापूधाम मोतिहारी रेल थाना पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. रेल थानाध्यक्ष केदार प्रसाद […]
मोतिहारी : गोपालगंज के पटेल इंजीनियरिंग के नाम जालसाजी कर मंगायी गयी गिट्टी के मामले में गिरफ्तार सीवान जिले क मैरवा स्टेशन के मालबाबू सुधीर लकड़ा को रेल पुलिस शनिवार की रात मोतिहारी लेकर पहुंची. पूछताछ के बाद बापूधाम मोतिहारी रेल थाना पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. रेल थानाध्यक्ष केदार प्रसाद ने बताया कि सुधीर को शनिवार को ऑन ड्यूटी मैरवा माल गोदाम कार्यालय से पकड़ा गया. बताया कि मामले में चकिया, कांटी व हथुआ रेलवे स्टेशन के मालबाबू फरार चल रहे हैं.
उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. न्यायालय से जारी इश्तेहार के आलोक में उनके विरुद्ध कुर्की की तैयारी चल रही है. इसके अलावा सिंडिकेट से जुड़े अारोपित अभियुक्त चकिया के सोनू कुमार, अरुण गुप्ता, घोड़ासहन के आलोक श्रीवास्तव व पीपरा के राजेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों का पता लगाया जा रहा है. बताते चलें कि झारखंड के साहेबगंज से पटेल इंजीनियरिंग के नाम पर छह रैक गिट्टी जालसाजी कर मंगायी गयी थी.
सेल टैक्स विभाग के नोटिस के बाद इस मामले का खुलासा हुआ, जहां पटेल इंजीनियरिंग के कर्मी रोहित कुमार ने बापूधाम मोतिहारी रेल थाने में जालसाजी की शिकायत दर्ज करायी. मामले की जांच में जुटी रेल पुलिस ने अनुसंधान के दौरान सिंडिकेट माफिया व मालबाबू के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. बताया जाता है कि मामले में गिरफ्तारी के लिए रेल पुलिस की दबिश पर अन्य मालबाबू सहित माफिया जिला छोड़ बंगाल व नेपाल में ठिकाना बना लिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement