Advertisement
छात्रों का हंगामा, दुकान में तोड़-फोड़
स्थानीय लोग व दुकानदार तथा छात्रों के बीच भी हुई मारपीट पटना : कदमकुआं थाने के नया टोला गुरूद्वारा के पास कोचिंग के छात्रों ने जमकर हंगामा किया और खनुजा मार्केट में स्थित नूडी जींस कपड़े की दुकान में तोड़-फोड़ की और दुकानदार मो जुनैल ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की. इसके अलावा […]
स्थानीय लोग व दुकानदार तथा छात्रों के बीच भी हुई मारपीट
पटना : कदमकुआं थाने के नया टोला गुरूद्वारा के पास कोचिंग के छात्रों ने जमकर हंगामा किया और खनुजा मार्केट में स्थित नूडी जींस कपड़े की दुकान में तोड़-फोड़ की और दुकानदार मो जुनैल ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की. इसके अलावा भी तीन और लोगों के साथ काफी संख्या में रहे छात्रों ने मारपीट की. मामला बढ़ने पर स्थानीय दुकानदार व लोग भी एकजुट होने लगे और फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसी बीच पुलिस पहुंच गयी तो छात्र वहां से फरार हाे गये. घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में काफी आक्राेश था.पुलिस भी पहुंच चुकी थी और उपद्रवियों की पहचान में जुट गयी थी.
साइकिल लगाने को लेकर हुआ था विवाद : नूडी जींस कपड़े की दुकान स्थित मार्केट के फर्स्ट फ्लोर पर रमांशु जीएस कोचिंग है. जहां छात्र पढ़ने के लिए जाते है और दुकानों के आगे अपनी साइकिल को लगा देते है.
दुकानदार इसका कई दिनों से विरोध कर रहे थे. इसी बात को लेकर गुरुवार की शाम भी छात्र का कपड़ा दुकानदार से बकझक हुआ और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इसके बाद काफी संख्या में छात्र जुट गये और दुकान में तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया और दुकानदार व स्टाफ के साथ मारपीट की. उन लोगों को बचाने जो आया, उसके साथ भी मारपीट की.
जिसके कारण भगदड़ की स्थिति हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोग भी जुट गये और दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी, लेकिन तब तक पुलिस पहुंच गयी. इस मारपीट में दोनों पक्षों के तीन लोगों को चोट आयी है. कदमकुआं पुलिस के अनुसार इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement