Advertisement
नवादा में तैनात पीओ मसौढ़ी का निवासी विनोद घूस लेते धराया
मसौढ़ी निवासी विनोद प्रकाश सुमन के पटना में हैं दो आलीशान मकान वारिसलीगंज (नवादा) : निगरानी की टीम ने मंगलवार की सुबह नवादा के न्यू एरिया से काशीचक प्रखंड के प्रोग्राम ऑफिसर (पीओ) विनोद प्रकाश सुमन को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया़ निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया […]
मसौढ़ी निवासी विनोद प्रकाश सुमन के पटना में हैं दो आलीशान मकान
वारिसलीगंज (नवादा) : निगरानी की टीम ने मंगलवार की सुबह नवादा के न्यू एरिया से काशीचक प्रखंड के प्रोग्राम ऑफिसर (पीओ) विनोद प्रकाश सुमन को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया़
निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि काशीचक की सुभानपुर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ने पीओ के 18 हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत की थी. निगरानी की टीम आरोपित पीओ को अपने साथ पटना ले गयी है. इस संबंध में मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि पंचायत में मनरेगा योजना के तहत धानपुर से डिहरी संपर्क पथ में मिट्टी भराई व पुलिया निर्माण का काम कराया जा रहा है.
इसमें मास्टर रोल बनाने के लिए पीओ घूस मांग रहे थे. वहीं, पीओ विनोद प्रकाश सुमन मूल रूप से पटना जिले के मसौढ़ी निवासी हैं. उन्होंने सरकारी सेवा में आने के बाद अकूत संपत्ति अर्जित की है. उनका पटना शहर के भूतनाथ रोड व अभियंता रोड में करोड़ों के आलीशान मकान भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement