पटना: पटना कलेक्ट्रिएट परिसर में डीएम ऑफिस पार्क के समीप दोपहर लगभग एक बजे अजीबोगरीब स्थिति हो गयी, जब एक महिला द्वारा प्यार ठुकराये जाने के बाद युवक नवीन कुमार (जक्कनपुर, चांदपुर बेला) ने सरेआम सल्फास की गोली खा कर आत्महत्या का प्रयास किया. ड्रामा को देखने काफी भीड़ जमा हो गयी. गांधी मैदान पुलिस भी सूचना मिलने के बाद पहुंची. पुलिस ने तुरंत ही उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराया, जहां उसकी उसकी देर रात मौत हो गयी.
विवाहिता मूल रूप से परसा की रहने वाली है और दो बच्चों की मां है. दो साल पहले ही उसका तलाक हो चुका है. जक्कनपुर के चांदपुर बेला में विवाहिता का ससुराल है और नवीन उसके पति का दोस्त था. दो बच्चों में एक विवाहिता, तो दूसरा तलाकशुदा पति के साथ रहता है. तलाक होने के बाद विवाहिता फिलहाल अपने बच्चे के साथ फुलवारी शरीफ में किराये के मकान में रहती है और पटना समाहरणालय में नोटरी में काम करती है. वहीं, नवीन कुमार चांदपुर बेला निवासी कृष्णा राम का पुत्र था.
बताया जाता है कि शनिवार को नवीन समाहरणालय पहुंच गया और उस महिला के साथ बदतमीजी करने लगा. महिला ने तुरंत ही इस घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी. इसी बीच युवक ने हां करने की जिद को लेकर सल्फास की गोली खा ली.
घर पर था आना-जाना
पति से दोस्ती होने के कारण नवीन उक्त महिला के घर हमेशा आया-जाया करता था. इस दौरान वह उससे प्यार करने व शारीरिक संबंध बनाने का हमेशा ऑफर देता था. महिला के इनकार करने पर कारण नवीन उसे परेशान करने लगा था. वह उसे दो सालों से परेशान कर रहा था, लेकिन लोक-लाज के भय से उक्त महिला ने यह बात किसी को नहीं बताती थी.