17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो व्यवसायी को पीट-पीट कर मार डाला

रघुनाथपुर में मछली व्यवसायी की हत्या सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के मंगला बाजार में शुक्रवार की रात मछली व्यवसायी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण साङोदार से रुपये के लेन-देन को बताया जा रहा है. घटना के संबंध में मृतक पामा अखड़ी टोला निवासी मशरूर आलम उर्फ […]

रघुनाथपुर में मछली व्यवसायी की हत्या

सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के मंगला बाजार में शुक्रवार की रात मछली व्यवसायी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण साङोदार से रुपये के लेन-देन को बताया जा रहा है. घटना के संबंध में मृतक पामा अखड़ी टोला निवासी मशरूर आलम उर्फ पप्पू (35 वर्ष) के भाई मो मतीन द्वारा बसनही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

प्राथमिकी के अनुसार मृतक पप्पू व चकला गांव निवासी सुरेंद्र मंडल मछली का व्यवसाय में साङोदार थे. मृतक ने अपने साझीदार सुरेंद्र मंडल को तीन माह पूर्व खाड़ा, बुधमा स्थित एक जलकर खरीदने के लिए दो लाख रुपया दिया था. यह राशि सुरेंद्र नहीं लौटा रहा था. पैसे को लेकर दो-तीन दिन पूर्व ही दोनों में विवाद भी हुआ था.

शुक्रवार शाम सुरेंद्र मंडल ने मृतक को पो लेने के लिए खाड़ा बुधमा स्थित जलकर पर चलने को कहा था. बाद में देर रात मृतक के परिजनों को उसकी हत्या की जानकारी मिली. घटना के बाद मंगला बाजार के आसपास के क्षेत्रों में तनाव को देखते हुए सिमरी बख्तियारपुर, सोनवर्षा व काशनगर पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

मृतक के भाई के फर्द बयान पर सुरेंद्र मंडल, अमित मंडल, महेंद्र मंडल, संजीव मंडल, गणोश मंडल, अनिल मंडल, कैलाश महलिया व महेंद्र राम पर बसनही थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जबकि स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपराधी प्रवृत्ति का होने के साथ ही गलत आचरण का भी था. घटना की रात वो गलत नियत से किसी के घर घुसा था और रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया.

कहते हैं थानाध्यक्ष

बसनही थानाध्यक्ष मनीष रजक ने कहा कि मृतक मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जमानत पर था. गलत नीयत से घर में घुसने तथा रंगे हाथ पकड़े जाने के आरोप से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें