Advertisement
दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत
बक्सर : औद्योगिक थाने के छोटकी बसौली गांव में शुक्रवार की देर शाम पुरानी रंजिश में दो युवकों को गोली मार दी गयी. इससे छोटकी बसौली निवासी परशुराम यादव के पुत्र शंकर यादव की मौत हो गयी, जबकि रंगनाथ सिंह का पुत्र अभिमन्यु सिंह जख्मी हो गया. घटना के वक्त दोनों युवक सेना बहाली में […]
बक्सर : औद्योगिक थाने के छोटकी बसौली गांव में शुक्रवार की देर शाम पुरानी रंजिश में दो युवकों को गोली मार दी गयी. इससे छोटकी बसौली निवासी परशुराम यादव के पुत्र शंकर यादव की मौत हो गयी, जबकि रंगनाथ सिंह का पुत्र अभिमन्यु सिंह जख्मी हो गया.
घटना के वक्त दोनों युवक सेना बहाली में जाने के लिए दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे थे. दोनों युवकों को काफी करीब से गोली मारी गयी है. जानकारी के अनुसार, औद्योगिक थाने के छोटकी बसौली निवासी परशुराम यादव का पुत्र शंकर यादव तथा इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलबिला निवासी रंगनाथ सिंह का पुत्र अभिमन्यु सिंह प्रतिदिन दौड़ की प्रैक्टिस करने गया था, जहां से घात लगाये नामजदों ने अगवा कर एक कार के पास ले जाकर गोली मार दी.
इससे शंकर यादव की मौत हो गयी, जबकि अभिमन्यु को पैर में गोली लगने से वह किसी तरह भाग निकला. जख्मी अभिमन्यु ने हत्या में मनोज यादव, लकी यादव, मंटू ओझा तथा पुनीत दूबे का नाम बताया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि देर शाम दोनों गांव के बाहर दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे थे.
इसी दौरान हथियार बंद आरोपितों ने दोनों को गोली मार दी. इससे शंकर यादव की मौत हो गयी, जबकि अभिमन्यु सिंह जख्मी हो गया. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement