पटना: मां बॉबी कुमारी ने बेटे रौनक को डांट क्या पिला दी कि उसने खुद के अपहरण का नाटक ही रच डाला. इस घटना के पटाक्षेप करने में सुबह से लेकर शाम तक कंकड़बाग पुलिस से लेकर परिजन काफी परेशान रहे और वह फतुहा आरपीएफ पोस्ट पर अपहरण की झूठी कहानी के साथ खड़ा मिला.
लेकिन, जब कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो वह अपने बयान में फंसता चला गया और अंत में उसने अपनी गलती स्वीकार कर ली और बताया कि मां ने डांटा था, इसलिए डराने व दबाव बनाने के लिए उसने अपहरण का नाटक रच डाला. उससे माफीनामा लिखवाने के लिए कंकड़बाग पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया है. बताया जाता है कि उसके पिता रंजन कुमार सिंह कोडरमा में आरपीएफ में सिपाही हैं. उनकी पत्नी बॉबी कुमारी व दो बेटे रौनक व रौचक पीसी कॉलोनी के डी सेक्टर के फ्लैट नंबर आठ में रहते हैं. रौनक कंकड़बाग में ही स्थित दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल में 11वीं का छात्र है.
साढ़े आठ बजे अचानक हो गया था गायब : शुक्रवार की सुबह में रौनक की मां अपने छोटे बेटे रौचक को कोचिंग में पहुंचाने के लिए अपने आवास से मलाहीपकड़ी चौक तक गयी थी.
उस समय रौनक स्नान कर रहा था. जब उसकी मां लौटी, तो घर का दरवाजा खुला था और रौनक गायब था. उन्होंने सारी जगहों पर खोजबीन की और जब वह नहीं मिला, तो कंकड़बाग थाना पहुंची और बेटे की गुमशुदगी की जानकारी दी. इसी बीच करीब 12 बजे दिन में बॉबी कुमारी के मोबाइल फोन पर रौनक ने फोन किया और बताया कि उसका अपहरण बोलेरो पर सवार छह नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर कर लिया है. वे लोग उसका अपहरण कर अनजान जगह पर ले जा रहे हैं. यह बात सुनते ही मां की हालत खराब हो गयी और उसने पुलिस को जानकारी दी कि उसके बेटे का अपहरण कर लिया है. पुलिस के भी होश उड़ गये. इसी बीच रौनक ने फिर से फोन किया और बताया कि वह फतुहा में आरपीएफ के पास है, किसी तरह से अपहर्ताओं के चंगुल से निकलने के बाद पहुंचा है. कंकड़बाग पुलिस की टीम तुरंत ही फतुहा के लिए रवाना हुई और उसे लेकर कंकड़बाग थाना पहुंची.
कहा, मां को डराना चाहता था
कंकड़बाग थाने में उससे पूछताछ शुरू हुई, तो उसने सारी कहानी बता दी. उसने कहा कि उसकी मां ने उसे डांटा था, इसलिए उसने मां पर दबाव बनाने और डराने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था. उसने बताया कि वह पटना जंकशन से रेल से फतुहा चला गया था और वहां उतरने के बाद पीसीओ से फोन कर अपहरण करने की जानकारी दी थी. इसके बाद उसने कुछ देर बाद फोन कर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से निकलने की जानकारी दी और आरपीएफ पोस्ट पर चला गया था, ताकि उसके अपहरण की कहानी पर सभी विश्वास कर लें. कंकड़बाग पुलिस ने बताया कि छात्र को परिजनों के हवाले कर दिया गया है.