20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय घोटाला: अमेरिकन स्टाइल की फोटो से पहचानने में हुई मुश्किल, हैलाे विनय बाबू-कैसे हैं, आपने तो हमें पूरा इंडिया घुमा दिया, अब चलिए साथ

पटना : प्राथमिकी दर्ज होते ही शौचालय घोटाले के मास्टरमाइंड विनय कुमार सिन्हा ने यहां के नामी वकील को जमानत करने के लिए वकालतनामा पर हस्ताक्षर किया और अकेले ही पटना से निकल गये. इसके बाद वे बेंगलुरु, गुड़गांव, हैदराबाद होते हुए देवरिया पहुंचे और वहां से फिर गोरखपुर होते हुए पटना आना था. उन्हें […]

पटना : प्राथमिकी दर्ज होते ही शौचालय घोटाले के मास्टरमाइंड विनय कुमार सिन्हा ने यहां के नामी वकील को जमानत करने के लिए वकालतनामा पर हस्ताक्षर किया और अकेले ही पटना से निकल गये. इसके बाद वे बेंगलुरु, गुड़गांव, हैदराबाद होते हुए देवरिया पहुंचे और वहां से फिर गोरखपुर होते हुए पटना आना था. उन्हें इस बात की आशा थी कि उनकी बेल दो-तीन दिनों में हो जायेगी.

पुलिस की टीम भी लगातार उनके पीछे लगी थी. पुलिस ने उनके परिवार का पूरा बायोडाटा निकाला और यह जानकारी ली कि वे कहां-कहां जा सकते हैं. इसमें यह जानकारी मिली कि विनय कुमार सिन्हा की बेटी और दामाद गुड़गांव में रहते हैं और उनका एक बेटा मणिपाल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है और अंतिम वर्ष में है.

विनय कुमार सिन्हा का एक भाई विनोद कुमार सिन्हा अमेरिका में डॉक्टर है. पुलिस की टीम तुरंत ही लोकेशन मिलने पर बेंगलुरु, हैदराबाद, गुड़गांव पहुंची. लेकिन वे पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही वहां से निकल गये. इन्होंने चालाकी यह की थी कि वे जहां भी रुकते, वहां वे एक मोबाइल व नया सिम ले लेते और एक-दो दिनों में ही उस मोबाइल व सिम को फेंक देते थे और वहां से निकल जाते थे.

पुलिस मोबाइल के लोकेशन से ही उनके पीछे लगी थी, क्योंकि वे लगातार एक व्यक्ति से जमानत को लेकर फोन पर बात करते थे. पुलिस ने उस व्यक्ति को उठा लिया था. पुलिस उनके बेटे के घर पर भी पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद पुलिस टीम दामाद के गुड़गांव स्थित फ्लैट पर पहुंची. लेकिन वे वहां भी नहीं मिले. इसके बाद पुलिस टीम गुड़गांव से वापस लौटी, तो अचानक ही उनका लोकेशन सोमवार की शाम देवरिया मिला.

अंडा करी लेकर जा रहे थे होटल
पुलिस की टीम वहां से निकली और खोजते हुए आगे बढ़ी तो लोअर-टीशर्ट और हवाई चप्पल पहने हुए एक व्यक्ति मिल गया. पुलिस को शक हुआ कि वही व्यक्ति विनय कुमार सिन्हा है. इसके बाद पुलिस टीम में से एक आगे बढ़ा और सीधे हाथ बढ़ाया और कैसे हैं विनय कुमार सिन्हा जी. ऐसा सुनते ही वे भौंचक हो गये. इस पर उक्त पुलिसकर्मी ने कहा आपने, तो पूरा इंडिया हमलोगों को घुमा दिया, अब साथ में चलिए. इसके बाद वे गिड़गिड़ाने लगे और यह बताया कि उन्हें तीन दिनों के लिए छोड़ दीजिए, उनकी जमानत हो जायेगी.
पुलिस के पास थी अमेरिकन स्टाइल की फोटो: पुलिस ने विनय के राजेंद्र नगर स्थित आवास से उनकी फोटो ली थी. उक्त फोटो में वह हैट लगाये और रंगीन गंजी व लोअर में दिख रहे थे. लेकिन वे जिस अवस्था में मिले, उस समय उक्त फोटो से पहचान करना भी मुश्किल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें