19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 31 किनारे कुएं में फेंका शव, अपहरण के बाद नौ साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या

मोकामा: अपराधियों ने अपहरण करने के बाद नौ वर्षीय अजय कुमार की गला दबा कर हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को एनएच 31 के किनारे कुएं में फेंक दिया. यह वारदात घोसवरी थाने के गोसांईं गांव में हुई. मंगलवार की दोपहर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. […]

मोकामा: अपराधियों ने अपहरण करने के बाद नौ वर्षीय अजय कुमार की गला दबा कर हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को एनएच 31 के किनारे कुएं में फेंक दिया. यह वारदात घोसवरी थाने के गोसांईं गांव में हुई. मंगलवार की दोपहर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर से गोसांईं गांव निवासी गुलेल यादव का पुत्र अजय लापता था. वह घर से खेलने के लिए निकला था. इस दौरान उसे अगवा कर लिया गया. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पहले गांव में उसकी तलाश की. बाद में सगे–संबंधियों के यहां भी पता लगाया, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला. बाद में अनहोनी की आशंका पर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस छानबीन कर रही थी कि इसी बीच एनएच किनारे

विश्वकर्मा मंदिर के कुएं में शव होने की सूचना मिली. आनन-फानन में पुलिस वहां पहुंची और कुएं से शव को निकाला. मृतक की पहचान लापता बच्चे अजय के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव प्लास्टिक की रस्सी में लिपटा हुआ था. कयास लग रहा है कि पत्थर बांधकर शव कुएं में फेंका गया था, ताकि शव पानी की सतह पर नहीं आ सके, लेकिन दो दिनों के बाद कुएं से बदबू आने पर आसपास के लोगों को संदेह हुआ. उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. इस संबंध में थानेदार विभूति भूषण प्रसाद ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. परिजनों ने बच्चे को अगवा कर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें