17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल दुकानदार और सिंगर संजय सागर हत्याकांड का खुलासा, छोटे ने करायी थी बड़े भाई की हत्या

फुलवारीशरीफ: दो दिन बाद इसी 29 नवंबर को जिसके सर सजाना था शादी का सेहरा उसके पहले ही अपने ही सगे बड़े भाई की हत्या के जुर्म में वह पहुंच गया जेल. फुलवारीशरीफ के अल्वा कॉलोनी में दस दिन पहले मिली एक युवक की लाश मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के छोटे […]

फुलवारीशरीफ: दो दिन बाद इसी 29 नवंबर को जिसके सर सजाना था शादी का सेहरा उसके पहले ही अपने ही सगे बड़े भाई की हत्या के जुर्म में वह पहुंच गया जेल. फुलवारीशरीफ के अल्वा कॉलोनी में दस दिन पहले मिली एक युवक की लाश मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के छोटे भाई विजय समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विजय की शादी इसी महीने की 29 तारीख को होना तय था. लेकिन बरात ले जाने के पहले ही पुलीस ने उसे जेल भेज दिया.

शादी समारोह व नाच प्रोग्राम में सिंगर और पुनपुन में मोबाइल की दुकान चलाने वाले संजय सागर को शादी के बाद भी दूसरी महिला से अवैध संबंध रखना और समारोहों में अपनी सगी बहन को डांस कराने ले जाने से नाराज छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या करा दिया. दस दिन में ही इस ब्लाइंड केस का खुलासा डीएसपी रामाकांत प्रसाद और इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार की टीम ने करते हुए तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है.

17 नवंबर को रानीपुर के नजदीकमिला था शव
पटना के एसएसपी मनु महाराज ने सोमवार की शाम फुलवारीशरीफ थाने में कहा की इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. एसएसपी ने बताया की 17 नवंबर को रानीपुर के नजदीक अलवा कॉलोनी में में एक चहारदिवारी में युवक का लाश मिला था, जिसकी शिनाख्त परसा बाजार के भारत रविदास के बेटे के रूप में किया गया था. डीएसपी रमाकांत प्रसाद और इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम बनायी गयी. टीम ने अनुसंधान के दौरान जब पाया की मृतक संजय सागर के साथ ही उसके छोटे भाई विजय कुमार, विजय का स्टाफ आकाश कुमार और उपेंद्र कुमार के मोबाइल का टावर लोकेशन एक साथ बता रहा है. इधर पुलिस को चकमा देने के इरादे से विजय दिमागी तौर पर बीमार रहने का ड्रामा करने लगा. पुलिस जब भी उसे थाना बुलाती तो वह अपनी याददास्त खो जाने का नाटक करने लगता. इसी क्रम में विजय अपने पिता के साथ बाइक पर जाते समय जान बुझकर गिरने का ढोंग रचकर तीन दिनों तक निजी अस्पताल में एडमिट हो गया. पुलिस ने जब विजय से पूछताछ किया तो उसने अपने बड़े भाई की हत्या कराने की बात स्वीकार कर लिया.
ब्रहमपुर निवासी वीरेंद्र के बेटे और विजय का स्टाफ आकाश को विजय ने बीस हजार रुपये में हत्या की सुपारी देने के लिए कुख्यात अपराधी मंगरू पासवान के बेटे उपेंद्र के पास भेजा. एडवांस के रूप में आकाश ने उपेंद्र को छह हजार रुपये भी दिये थे. इसके बाद के साजिश के तहत उपेंद्र ने संजय सागर को सीडी कैसेट तैयार करने के बहाने से रानीपुर बुलाया. यहां से संजय सागर को झांसे में लेकर उपेंद्र अपने साथ बगल के अलवा कॉलोनी के बधार में ले गया. जहां संजय के भाई विजय और आकाश के साथ मिलकर ईंट पत्थरों से कूच-कूच कर हत्या कर दी. इतने से भी अपराधियों का मन नही भरा तो उसका गला रस्सी से दबाकर और चाकू से रेतकर मार डाला. एसएसपी ने बताया की पुलिस को हत्या में प्रयुक्त चाकू गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर बरामद हो गया है. इसके अलावा पुलिस को घटनास्थल से कुछ कपड़े वगैरह मिले थे, जिसे हत्यारे उस समय पहने हुए थे. पुलिस ने सभी हत्यारों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. पुलिस सभी अपराधियों का स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलाने का काम भी करेगी.
क्या था मामला
परसा बाजार के मौलानाबुद्धूचक निवासी भारत रविदास के बड़े बेटे संजय सागर की शादी करीब छह महीने पहले रुपसपुर इलाके में गुड़िया देवी से हुई थी. इसके बावजूद संजय का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंधों का सिलसिला नही रुका. इतना ही नही पुनपुन में डेरा रखकर रखैल के साथ रंगरेलिया मनाने के साथ ही अपने घर मौलाना बुद्धूचक में भी महिला को लाकर अय्यासी करने लगा था. पुनपुन बांध पर तारणपुर में मोबाइल की दुकान चलाने के साथ ही शादी समारोहों में डीजे पर गायक का काम करने वाला संजय सागर अब अपनी सगी बहन को भी डांस कराने लगा, जिससे परिवार में सभी लोग नाराज रहने लगे. संजय का छोटा भाई विजय भी शादी समरोहों में वीडियोग्राफी कराने का धंधा करता था. विजय की शादी भी इसी 29 नवंबर को थी और बरात पूर्णिया जाना था.
इस बीच संजय सागर और उसके छोटे भाई विजय में व्यवसाय के साथ ही दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध और छोटी बहन को डांस कराने को लेकर विवाद चरम पर पहुंच गया. बराबर दोनों भाईयो में मारपीट और तकरार बढ़ा, जिसका अंत छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कराकर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें