23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : जहरीली शराब मामले में एक और की गयी जान

हाजीपुर (वैशाली) : बसौली गांव में जहरीली शराब पीने से बीमार चीना पासवान उर्फ मोहन पासवान की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को हो गयी. जानकारी के मुताबिक, शराब पीने से पहले उसकी आंखों की रोशनी गयी फिर उसकी मौत हो गयी. प्रमिला देवी ने बताया कि अदालत पासवान के घर पर […]

हाजीपुर (वैशाली) : बसौली गांव में जहरीली शराब पीने से बीमार चीना पासवान उर्फ मोहन पासवान की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को हो गयी. जानकारी के मुताबिक, शराब पीने से पहले उसकी आंखों की रोशनी गयी फिर उसकी मौत हो गयी. प्रमिला देवी ने बताया कि अदालत पासवान के घर पर शराब पी थी. वह पति मोहन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में शुक्रवार को पहुंची थी. इलाज कराने बीमार पति को लेकर पहुंची पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.

इससे जब पूछा की उसके पति के बीमार होने एवं जहरीली शराब मामले में पीड़ित होने की बात पूछी तो उसने अपनी पीड़ा के साथ चौकीदार के भाई अदालत के घर पर चलाये जाने वाले अड्डे से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि सभी ने उसी के यहां शराब पी और उसके बाद मौत का खेल शुरू हुआ. प्रमिला देवी ने बताया कि जहरीली शराब पीकर मरे व बीमार हुए सभी लोगों ने चौकीदार के भाई अदालत के यहां शराब पी थी. उसी के बाद तीन की मौत भी हुई और अभी कई लोगों के बीमार होने की भी उसे जानकारी मिली है. पति मोहन ने भी उसी के यहां शराब पी थी. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंची थी.

पुलिस सख्त, छापेमारी में 660 कार्टन शराब के साथ चार धंधेबाज गिरफ्तार

हाजीपुर (वैशाली) : जहरीली शराब पीने से तीन के बाद नगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से बीती रात पुलिस ने छापेमारी कर 660 कार्टन विदेशी शराब के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गंडक पुल रोड से विदेशी शराब लदे एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा.

ट्रक में विदेशी शराब थी. ट्रक में 375 एमएल के 199 कार्टन,180 एमएल के 100 एवं 750 एमएल के 241 कार्टन शराब रखी गयी थी. पकड़ी गयी शराब हरियाणा निर्मित है. शराब की सभी बोतलों पर सेल फॉर हरियाणा अंकित है. ट्रक के साथ चालक, खलासी समेत चार धंधेबाजों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

नगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार धंधेबाजों में सारण जिले के दरियापुर निवासी विंदेश्वर महतो का पुत्र 25 वर्षीय अमरनाथ महतो, राजस्थान के बरैला थाना क्षेत्र का रामवीर कुमार, उत्तर प्रदेश का 23 वर्षीय विनोद यादव एवं राजस्थान के ही बरैला थाना क्षेत्र का 32 वर्षीय गजेंद्र सिंह शामिल है. उधर नगर थाना क्षेत्र के ही मीनापुर से भी ट्रक पर लदे विदेशी शराब पुलिस ने बरामद की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें