19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी की हवा खत्म, नीतीश साफ

अररिया/किशनगंज/पूर्णिया : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी की हवा खत्म हो चुकी है और नीतीश की दुकान में अब बीड़ी खरीदने कोई नहीं जायेगा. नरेंद्र मोदी गुजरात का पाप धोने के लिए काशी पहुंचे हैं. पाप इतना स्याह है कि वह कतई नहीं धुलेगा. श्री पसाद शनिवार को पूर्णिया के बायसी, […]

अररिया/किशनगंज/पूर्णिया : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी की हवा खत्म हो चुकी है और नीतीश की दुकान में अब बीड़ी खरीदने कोई नहीं जायेगा. नरेंद्र मोदी गुजरात का पाप धोने के लिए काशी पहुंचे हैं. पाप इतना स्याह है कि वह कतई नहीं धुलेगा. श्री पसाद शनिवार को पूर्णिया के बायसी, अररिया के भरगामा व किशनगंज के कोचाधामन और ठाकुरगंज में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दंगा करने वाले देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, किंतु राजद इन सांप्रदायिक ताकतों के मंसूबे पर पानी फेर देगा. लालू प्रसाद ने कहा कि पूर्व में लालकृष्ण आडवाणी का रथ रोका था. अब हम नरेंद्र मोदी को यहां से भगायेंगे.

ईमान को देर से समझदारी आयी

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के सहयोगी अमित शाह ने मुजफ्फरनगर में दंगा कराया. इसलिए सांप्रदायिक शक्तियों को रोकना होगा. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों की छाती पर मूंग दलेंगे. हिन्दुस्तान का हिन्दू, मुसलिम, सिख व ईसाई सभी भाई हैं. भाजपा सबको बांट कर राज करना चाहती है. अकलियत के लोगों से कहा कि वे बंटे नहीं. उन्होंने कहा कि देश के सामने फिलहाल एकमात्र एजेंडा है, फिरकापरस्त ताकतों के हाथों में केंद्र की सत्ता नहीं जाने देना.

लेकिन अंतरराष्ट्रीय शक्तियां, पूंजीपति मिलकर नरेंद्र मोदी के रूप में कट्टरवादी ताकतों को हवा दे रही है. दरअसल, भाजपा आरएसएस का मुखौटा है. इसके पीछे आरएसएस है, जो अकलियत के प्रति नफरत फैला रहा है. हम बाबरी मस्जिद गिराने वाले, गुजरात में दंगा कराने वाले ताकतों के हाथों में देश की कमान नहीं जाने देंगे. श्री यादव ने कहा कि अख्तरूल ईमान को देर से समझदारी आयी. इसलिए उन्होंने फैसला लेने में थोड़ी देरी कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें