भागलपुरः सन्हौला के बोरी आदर्श उच्च विद्यालय में चुनाव सभा के बाद रामविलास पासवान व नंद किशोर यादव को लेकर आया हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. हेलीकॉप्टर का तेल खत्म हो जाने व पटना से समय पर तेल नहीं आ पाने के कारण दोनों नेताओं को बाद में सड़क मार्ग से ही पटना जाना पड़ा. सभा समाप्त होने के काफी देर तक सभी नेता तेल के इंतजार में मंच पर ही विराजमान रहे, लेकिन जब समय पर तेल नहीं पहुंच सका, तो वे शाम करीब साढ़े पांच बजे सड़क मार्ग से प टना के लिए रवाना हो गये. उनका हेलीकॉप्टर सन्हौला के स्कूल मैदान में खड़ा रहा. पायलट रोहन ने बताया कि अब वह शनिवार सुबह यहां से पटना के लिए उड़ान भरेगा.
चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रामविलास पासवान व नंदकिशोर यादव के लिए रॉबिंसन कंपनी का हेलीकॉप्टर किराये पर लिया गया था. दो सीट वाला यह हेलीकॉप्टर पटना से उड़ान भर कर पीरपैंती में चुनावी सभा के बाद दोनों नेताओं को लेकर सन्हौला पहुंचा. पायलट के अनुसार हेलीकॉप्टर इतना ही फ्यूल (तेल) था कि वह पटना से पीरपैंती होते हुए सन्हौला तक पहुंच सकें.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सन्हौला में ही हेलीकॉप्टर में तेल भरा जाना था और इसके लिए गुरुवार को ही पटना से एक गाड़ी तेल लेकर रवाना हुई थी, लेकिन वह समय पर सन्हौला नहीं पहुंच पायी. लगभग सवा चार बजे रामविलास पासवान ने भाषण खत्म करने के बाद तेल के संबंध में जानकारी ली तो पायलट ने बताया कि अभी तक तेल नहीं आया है. इससे काफी खिन्न श्री पासवान ने कहा कि बार-बार यह अनहोनी उनके साथ हो जाती है. जब पांच बजे तक तेल नहीं पहुंच पाया तो पायलट ने बताया कि अब आज उड़ान भरने की कोई संभावना नहीं है. यह जानकारी मिलते ही सांसद शाहनवाज हुसैन ने दोनों नेताओं के लिए तत्काल अपने काफिले से एक गाड़ी की व्यवस्था कर उन्हें सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना किया.
दिल ढलने के बाद नहीं भर सकता उड़ान
पायलट रोहन ने बताया कि सूर्यास्त के बाद यह दो सीटर हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकता है. शाम सवा छह बजे सूर्यास्त का समय है और सवा छह बजे तक हर हाल में पटना पहुंचना होगा. ऐसा नहीं होने पर उन्हें उड़ान भरने की इजाजत नहीं मिलेगी. उन्होंने बताया कि सन्हौला से पटना की दूरी लगभग 90 नॉटिकल माइल है और इतनी दूरी तय करने में इस हेलीकॉप्टर को एक घंटा दस मिनट का समय लगेगा. यानी पांच बजे के बाद वह उड़ान नहीं भर सकते हैं.
पांच बज कर 20 मिनट पर आया तेल
दोनों नेताओं के रवाना होने के बाद शाम पांच बज कर 20 मिनट पर हेलीकॉप्टर का तेल लेकर गाड़ी सन्हौला सभा स्थल पर पहुंची. गाड़ी से भी हेलीकॉप्टर में तेल भरने में लगभग 20 मिनट का समय लगा. इस वजह से किसी भी सूरत में हेलीकॉप्टर का उड़ान भरना संभव नहीं था. अब रात भर हेलीकॉप्टर सन्हौला स्कूल मैदान में ही रहेगा और शनिवार को सुबह को यहां से पटना के लिए उड़ान भरेगा.