सासाराम : रोहतास जिले के नक्सलग्रस्त बड्डी थाने के शस्त्रगार में रविवार की देर रात पुलिसकर्मियों के खाना बनाने के दौरान निकली चिनगारी से आग लग गयी. इससे 49 गोलियां ब्लास्ट कर गयीं. इस घटना में एक इंसास राइफल व कुछ अन्य सामान भी नष्ट हो गये.
थाने के शस्त्रगार में काफी संख्या में इंसास राइफल, एसएलआर, गोलियां व 22 हैंड ग्रेनेड रखे थे. लपटें इतनी तेज थीं कि पल भर में ही एक इंसास राइफल जल गया व 49 कारतूस ब्लास्ट हो गये. अगर ग्रेनेड भी ब्लास्ट कर जाता, तो थाने का नामोनिशान मिट जाता. एसपी विकास वर्मन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.