छपरा : पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने बिहार के सारण लोकसभा सीट से आज अपना नामांकन पर्चा भरा. हरे रंग का सलवार सूट पहने अपने पति लालू प्रसाद के साथ पटना से हेलिकाप्टर से सारण जिला मुख्यालय छपरा पहंुचकर राबडी देवी ने रोड शो के बाद स्थानीय समाहरणालय जाकर निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार के समक्ष अपना नामांकन पर्चा भरा.
सारण संसदीय सीट के लिए आज ही अधिसूचना जारी हुई है, जिसके लिए आगामी सात मई को मतदान होना है और राबड़ी यहां से पहली उम्मीदवार के रुप में आज नामांकन पर्चा भरा.नामांकन पर्चा भरने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राबड़ी ने कहा कि सारण संसदीय क्षेत्र में मुख्य मुकाबला राजद और भाजपा-आरएसएस से है. यह लड़ाई धर्मनिरपेक्षता और संप्रदायिकता के बीच है. हम जीतेंगे और जीत का अंतर बहुत बडा होगा.
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए राबड़ी ने कहा कि उस व्यक्ति से क्या उम्मीद की जा सकती है जो कि अपनी पत्नी का ख्याल नहीं रखा और उसे 40 वर्षों तक परित्याग किये रखा. उनके सत्ता में आने से हमारा देश और यहां की महिलाएं सुरिक्षत नहीं रह पाएंगी.बाद में दोनों ने स्थानीय जिला स्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया.
सारण संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 14.9 लाख है और यहां से वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी को 52 हजार मतों से पराजित कर राबडी के पति लालू प्रसाद विजयी रहे थे.
चारा घोटाले के एक मामले में रांची स्थित सीबीआई की एक विशेष अदालत द्वारा पांच साल के कारावास की सजा सुनाये जाने के कारण लालू इस बार चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं. इस मामले में लालू अभी जमानत पर रिहा हैं.