सोनिया, लालू व नीतीश पर निशाना
आरा/जहानाबाद : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आरा व जहानाबाद में आयोजित चुनाव सभाओं में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 60 साल तक आपने शासक को चुना है. अब आपको शासक नहीं, सेवक को चुनने की जरूरत है.
आपने 60 साल शासक को दिया है, सेवक को सिर्फ 60 माह देकर देखें. हम देश की तकदीर और तसवीर बदल देंगे. दिल्ली में सरकार बनाने में इस बार बिहार की सबसे अहम भूमिका होगी.
आरा के मझौंवा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित सभा में मोदी ने कहा, मैडम सोनिया ने कहा है कि भाजपावाले ऐसा जादूगर लाये हैं, जो आने के साथ समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर देने का झूठा आश्वासन दे रहा है. मैडम जी को कहना चाहता हूं कि मैं कोई जादूगर नहीं हूं. इस बार के चुनाव में मुद्दा ब्लैक मैजिक का है. 10 साल से देश की सत्ता पर काबिज यूपीए की सरकार में बैठे ब्लैक मैजिकवालों से पूछना चाहता हूं कि इस देश का कोयला, नौजवानों का रोजगार, मां-बहनों की इज्जत व सुरक्षा और बिहार के जान-माल की सुरक्षा किसने गायब कर दी है. यही तो ब्लैक मैजिक का कमाल है.
इस बार के चुनाव में बिहार से लालटेन, तीर और पंजावालों का खाता नहीं खुलनेवाला है. उन्होंने जनता से सवालिया लहजे में पूछा, भाइयों बताओ, आपको दिल्ली में किसकी सरकार चाहिए? क्या गूंगी-बहरी, लंगड़ी, अस्पताल में पड़ी, देश को जाति के नाम पर बांटनेवाली या रिमोर्ट से चलनेवाली सरकार चाहिए. अगर देश को बचाना है और मजबूत सरकार चाहिए, तो आप बिहार की सभी 40 सीटें भाजपा लोजपा और रालोसपा की झोली में डाल कर दिल्ली में सरकार बनाने का श्रेय लेने का काम करें.
उन्होंने कहा कि मुङो बताया गया कि आरा में ऐसी कभी राजनीतिक सभा नहीं हुई थी. यह सभा बताती है कि हवा का रुख क्या है. यह चुनाव आर्थमेटिक का नहीं, बल्कि कमेस्ट्री का है. उन्होंने भोजपुर के शाहपुर प्रखंड की चर्चा करते हुए कहा कि शाहपुर में गरमी में आग से तबाही होती रहती है. फिर भी शाहपुर के लोग फायर ब्रिगेड के संसाधनों के लिए तरस रहे हैं. पटना में बैठी सरकार को आग की ज्वाला नहीं दिखती. इनकी समस्याओं का समाधान नहीं करना है. हम ऐसे लोगों से पूछना चाहते हैं कि आपने 10 सालों में क्या बिहार का भला हुआ है? उन्होंने लोगों से पूछा की क्या आपको बिजली मिलती है.
बिहार में बिजली जाती है, तो खबर नहीं है, लेकिन आती है तो यह खबर बन जाती है. सभा को भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सिंह, विधानसभा के उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह, विधायक संजय सिंह टाइगर, शिवेश राम व मुन्नी देवी, भाजपा नेता विशेश्वर ओझा, पूर्व विधायक आशा देवी आदि ने संबोधित किया, जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह ने की. मंच संचालन भाजपा के महामंत्री सुधीर शर्मा ने किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, हरेंद्र पांडेय, मिथिलेश कुशवाहा, विजय सिंह, सुनील सिंह, राजेश कुमार सिंह, प्रवीण सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.
जहानाबाद के हवाई अड्डा मैदान में मोदी ने कहा कि जनता के साथ झूठ बोलनेवालों को कभी माफ नहीं करना. ये लोग देश की तिजोरी को लुटने में लगे हैं. ये ऐसे पंजे हैं, जो तिजोरी पर हाथ फेरने में लगे हैं. अंधेरे में पंजा जब जगह पर नहीं पहुंच पाता है, तो लालटेन तिजोरी दिखाता है. पंजा तिजोरी साफ करता है और लालटेन उसे रोशनी देता है. कांग्रेस की सरकार में आज तक आमजनों का भला नहीं हुआ. ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाइए. मैडम सोनिया, जिन्होंने बेरोजगारों के भविष्य पर ताला लगाया है, अब उनकी विदाई का मौका आया है. इनकी विदाई जरूर कर दें. बिहार से आप एक संदेश दीजिए की, यहां से लालटेन, पंजा और तीर का खाता न खुलने पाये.
– दिल्ली में सरकार बनाने में बिहार की होगी अहम भूमिका
– देश में मजबूर नहीं, मजबूत सरकार की है जरूरत
– इस बार के चुनाव में मुद्दा ब्लैक मैजिक का है