औरंगाबाद कार्यालय : जिले के अति नक्सलग्रस्त ढिबरा थाने के बरंडा मोड़ के पास मंगलवार को भी दो केन बम बरामद किये गये. ये केन बम भाकपा माओवादियों द्वारा बारूदी सुरंग विस्फोट के उद्देश्य से लगाये थे. फोर्स ने करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद दोनों केन बमों को निष्क्रिय कर दिया. इस दौरान पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गयी थी. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, तीनों केन बम (आइडी) नक्सलियों द्वारा लगाये गये थे. सभी बम एक ही तरह के थे.
बारूदी सुरंग विस्फोट की घटना के बाद जिले में शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव कराने के लिए प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, चुनाव में 38 कंपनी फोर्स लगाये जायेंगे. इनमें 25 कंपनी सीआरपीएफ व पारा मिलिटरी, 13 कंपनी बीएमपी के जवान होंगे. इनके अलावा जिला पुलिस बल और होमगार्ड के जवान भी लगाये जायेंगे. एसपी ने बताया कि बाहर से आने वाली सभी 38 कंपनी फोर्स पहुंच चुके हैं. जिला प्रशासन ने 500 से अधिक बूथों को अति नक्सलग्रस्त घोषित किया है. इन सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बल तैनात किये जायेंगे.