पटना: आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर आज किए गए अपने चुनावी घोषणापत्र में राजद ने अल्पसंख्यक और पिछडी जाति के लोगों के लिए कई घोषणाएं कर उन्हें रिझाने की कोशिश है.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज अपनी पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि बिहार में ठेके पर बहाली को समाप्त करने तथा संविदा पर बहाल शिक्षकों, आंगनबाडी सेविकाओं, सहायक, कम्प्युटर ऑपरेटर, चालक, अभियंता, चिकित्सक, होमगार्ड और अन्य लोगों को नियमित किया जाएगा. राजद ने अपने चुनावी घोषणापत्र में अल्पसंख्यकों को नौकरी में आरक्षण और सरकारी एवं अर्धसरकारी संस्थानों में शिक्षण में मौका उपलब्ध कराने का वादा किया है.
लालू ने कहा कि अल्पसंख्यकों को नौकरी में आरक्षण और सरकारी एवं अर्ध-सरकारी संस्थानों में शिक्षण में मौका उपलब्ध कराए जाने के अलावा वे दलित मुसलमानों और दलित इसाईयों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिए जाने के लिए अनुच्छेद 341 में बदलाव सुनिश्चित करेंगे.राजद के चुनावी घोषणा पत्र में अल्पसंख्यकों के लिए सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की अनुशंसाओं को लागू करने का वादा किये जाने के साथ निजी स्कूलों में अनिवार्य रुप से उर्दू शिक्षकों की बहाली और अल्पसंख्यकों के उचित प्रतिनिधित्व के साथ दंगा रोधी बल का गठन की बात कही गयी है.
राजद के चुनावी घोषणापत्र में देश की विभिन्न आतंक रोधी एजेंसियों द्वारा मुस्लिम युवाओं की गिरफ्तारी के मामले के जिक्र के बारे में लालू ने कहा कि आतंक के नाम पर जेल में बंद मुस्लिम युवा के मामलों की समीक्षा की जाएगी तथा उन्हें न्याय मिल सके इसके लिए प्रयास किए जाएंगे.