Advertisement
अवैध संबंध के आरोप में महिला का बाल काटा
इमामगंज (गया) : जिले के कोठी थाना क्षेत्र स्थित बाराकला गांव में अवैध संबंध का आरोप लगा कर एक महिला से मारपीट करने के बाद बाल काट कर उसे गांव से निकाल दिया गया़ इस मामले में चार आरोपितों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी […]
इमामगंज (गया) : जिले के कोठी थाना क्षेत्र स्थित बाराकला गांव में अवैध संबंध का आरोप लगा कर एक महिला से मारपीट करने के बाद बाल काट कर उसे गांव से निकाल दिया गया़ इस मामले में चार आरोपितों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, बाराकला गांव की एक महिला के साथ गांव के ही एक पुरुष के साथ अवैध संबंध का आराेप लगा कर मारपीट की गयी. बताया गया कि गांव के कुछ लोगों ने महिला को मंगलवार को उक्त पुरुष के साथ देखा, तो उन्हें पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन, वे भाग निकले.
इधर, महिला मंगलवार की रात अपने घर पहुंची, तो उसके साथ पड़ोसियों ने मारपीट की. बुधवार की सुबह एक बार फिर पड़ोसी उक्त महिला के घर पर एकत्रित हुए व उसे भला-बुरा कहते हुए उसके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, बाल काट कर गांव से बाहर निकाल दिया. इस मामले में चार लोगों को नामजद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement