बक्सर से आरा आ रही थी ट्रेन, रामानंद तिवारी हॉल्ट पर हुई घटना
आरा (भोजपुर) : पैसेंजर ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद में बुधवार की देर रात बक्सर से आरा आ रहे एक यात्री को बदमाशों ने रामानंद तिवारी हाॅल्ट के पास गोली मार दी़ घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया़
घायल मोहम्मद जावेद आरा नगर थाना क्षेत्र के दूध कटोरा का रहनेवाला है़ सदर अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, मोहम्मद जावेद आलम के बड़े भाई परवेज आलम की बक्सर में बाबा टेंट हाउस के नाम से दुकान है. हमेशा टेंट हाउस के काम से उनका बक्सर आना-जाना होता रहता है.
बुधवार की शाम जावेद अपने दो साथियों के साथ 518 डाउन पैसेंजर ट्रेन से आरा आने के लिए बक्सर में सवार हुए. इसी बीच रास्ते में सीट पर बैठने को लेकर दूसरे यात्री से विवाद हुआ. इसी बीच जब ट्रेन रामानंद तिवारी हॉल्ट पर रुकी तब युवक ने पिस्टल से जावेद को गोली मार दी और वहां से भाग निकला. गोलीबारी के बाद बोगी में भगदड़ मच गयी. घायल जावेद के साथियों ने गोली मारने वाले को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वह भाग गया़ जीआरपी के थानाप्रभारी सूर्यदयाल सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
साथियों ने दी पुलिस को सूचना : ट्रेन में जावेद के साथ उसके दो साथी भी सवार थे. इसमें मोहम्मद महताब दूध कटोरा व अख्तर आलम वलीगंज के रहनेवाले हैं. दोनों भी अक्सर उसके साथ बक्सर आते-जाते थे. दोनों ने रेल पुलिस को घटना की जानकारी दी और सदर अस्पताल पहुंचाया.