Advertisement
ग्रामीणों ने परमानंद ओपी में की तोड़फोड़, प्रदर्शन व सड़क जाम
घैलाढ़ (मधेपुरा) : पुलिसिया मनमानी व बिना किसी आवेदन के लगातार 40 घंटे से हाजत में रखने पर उबले ग्रामीणों ने घैलाढ़ थाना क्षेत्र के परमानंदपुर ओपी को घेर कर जम कर हंगामा किया. इसके बाद पुलिस अधिकारियों को हाजत में बंद होकर अपनी जान बचानी पड़ी. वहीं ग्रामीणों ने परिसर में तोड़फोड़ भी की. […]
घैलाढ़ (मधेपुरा) : पुलिसिया मनमानी व बिना किसी आवेदन के लगातार 40 घंटे से हाजत में रखने पर उबले ग्रामीणों ने घैलाढ़ थाना क्षेत्र के परमानंदपुर ओपी को घेर कर जम कर हंगामा किया. इसके बाद पुलिस अधिकारियों को हाजत में बंद होकर अपनी जान बचानी पड़ी. वहीं ग्रामीणों ने परिसर में तोड़फोड़ भी की. झाड़ू व डंडों से लैस महिलाओं ने भी यहां पहुंच कर उग्र प्रदर्शन किया. देर शाम तक तीन थाना से पुलिस व थानाध्यक्ष के घटनास्थल पर पहुंचने के बावजूद ग्रामीण एसपी को बुला कर पुलिस पर कार्रवाई की मांग करते हुए ओपी परिसर में डटे हुए हैं.
क्या है मामला : घैलाढ़ थाना क्षेत्र के परमानपुर ओपी अंतर्गत भतरंधा परमानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में सलहेस स्थान पर एक पेड़ को ग्रामीणों ने बेच कर सलहेस महराज के लिए घर बनाने की बात की गयी.
शुक्रवार को इस संबंध में बात चल रही थी कि उसी दौरान ओपी पर जीप चालक के तौर पर कार्यरत वेदिन पासवान वहां पहुंचा और लाठी लेकर ग्रामीणों को अपशब्द बोलते हुए मारपीट पर उतारू हो गया. इसी पर ग्रामीण व वेदिन पासवान के बीच नोकझोंक होना शुरू हो गया.
फिर ग्रामीणों ने मामले को शांत किया. इसके बाद वेदिन पासवान ने थानाध्यक्ष रणवीर राउत को बुला कर स्थानीय रूदल पासवान को गिरफ्तार करा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि वेदिन पासवान ओपी का गाड़ी चलाता है. इसलिए अपना पावर दिखाते हुए बगैर किसी आवेदन व आरोप के ही रूदल पासवान को गिरफ्तार करा कर हाजत में बंद रखवाया है. ग्रामीणों ने कहा कि बिना आवेदन या एफआइआर किये बिना रूदल पासवान को हाजत जाना पड़ा, जबकि बिना एफआइर के किसी भी व्यक्ति को 24 घंटा तक ही हाजत में रख सकते हैं. कहा कि यहां 40 घंटा से ज्यादा बीतने को है.
अभी तक उस को हिरासत में ही ओपी पर रखे हुए हैं. इसी मामले को लेकर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार रावत के विरुद्ध आक्रोशित महिलाओं-पुरुषों ने थाना का घेराव कर घंटों सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान आक्रोश लोगों ने थानाध्यक्ष और थाना के ड्राइवर के खिलाफ कस कर नारेबाजी की. वहीं ग्रामीणों ने थाना के पुलिस पदाधिकारी से लेकर चौकीदार तक को बंधक बना लिया. सबको हाजत व ओपी का ग्रिल में बंद कर रखा गया. ग्रामीण इतने आक्रोशित थे कि परिसर में लगातार तोड़फोड़ करते रहे. ग्रामीणों का कहना था कि एसपी यहां पहुंच कर न्याय करें.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे घैलाढ़ थाना अध्यक्ष राजेश चौधरी अपने दल बल के साथ परमानपुर गोपी परमानपुर ओपी पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. लेकिन, ग्रामीणों ने उच्च अधिकारी को मंगवाने की बात पर अड़े हुए हैं. वहीं तीन थाना से पुलिस बल व अधिकारी घटना स्थल पर भेजा गया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक कोई वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement