नवादा : नवादा में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां मोदी ने नवादा की जनता से सीधा सवाल किया, मोदी ने पूछा यहां कितना बदलाव आया, महिलाओं को सुरक्षा मिली, किसानों को मदद मिली, बिजली, सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं क्या कांग्रेस दूर कर पायी.
मोदी ने कहा, कांग्रेस ने अपने धोखा पत्र में वादा किया है, कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम नौजवानों को रोजगार देंगे. कांग्रेस ने 2009 के लोकसभा चुनाव में भी यही वादा किया था फिर उसे क्यूं पूरा नहीं कर पायी. अब कांग्रेस 2014 के लोकसभा चुनाव में वही वादा कर रही है, तो इस घोषणापत्र को धोखा पत्र ही कहेंगे. मोदी ने काले धन के मुद्दे पर कहा, कालेधन को वापस लाना चाहिए कांग्रेस का पैसा विदेशो में जमा है. इसलिए कांग्रेस चोर लुटेरों के पैसे की रक्षा कर रही है .मोदी ने जनता से वादा किया कि अगर हमारी सरकार आयी, तो विदेशों में जमा काला धन वापस लाया जायेगा और गरीबों के कल्याण के लिए खर्च किया जायेगा.
मोदी अपनी पार्टी प्रत्याशी और बिहार के पूर्व पशु संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह के पक्ष में तथा नीतीश जदयू प्रत्याशी कौशल यादव के पक्ष में प्रचार कर रहे हैंनीतीश और मोदी की रैलियों को लेकर पुलिस ने हाई एलर्ट की घोषणा करते हुए जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी शुरु कर दी है तथा रेलवे स्टेशनों पर कडी नजर रखी जा रही है तथा सभी यात्रियों की जांच की जा रही है.दूसरी ओरआज नवादा में बिहार के मुख्यमंत्री ने जमकर निशाना साधा.उन्होंने सीधे-सीधे राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि जयराम रमेश ने उन्हें ठीक से सिखाया नहीं है, अन्यथा वे यह नहीं कहते कि खाद्य सुरक्षा योजना के लिए केंद्र अनाज उपलब्ध कराता है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी अपनी सभाओं में यह कहते हैं कि खाद्य सुरक्षा योजना केंद्र की योजना है, जिसके लिए अनाज केंद्र उपलब्ध कराता है. आज नवादा में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सभा थी. नीतीश ने चुनावी सभा को संबोधित कर अपनी पार्टी के लिए वोट मांगा