Advertisement
नक्सली कमांडर नवल के समधी समेत तीन को पुलिस ने दबोचा
मदनपुर (औरंगाबाद) : एसपी डाॅ सत्यप्रकाश के नेतृत्व में सूचना के आधार पर नक्सली पोस्टर के साथ शनिवार को तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. तीनों नक्सलियों को छालीदोहर स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है. इनमें कनौदी गांव के कमलेश उर्फ नचनिया, सहियारी गांव के रामलगन भुइयां व कानीडीह गांव के महेश सिंह […]
मदनपुर (औरंगाबाद) : एसपी डाॅ सत्यप्रकाश के नेतृत्व में सूचना के आधार पर नक्सली पोस्टर के साथ शनिवार को तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. तीनों नक्सलियों को छालीदोहर स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है. इनमें कनौदी गांव के कमलेश उर्फ नचनिया, सहियारी गांव के रामलगन भुइयां व कानीडीह गांव के महेश सिंह शामिल हैं.
एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों नक्सली छालीदोहर स्कूल के पास के ग्रामीणों को नक्सली संगठन से जुड़ने व चारु मजूमदार की याद में नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से तीन अगस्त तक मनाये जानेवाले शहादत दिवस में शामिल होने के लिए डरा-धमका रहे थे. साथ ही, शीर्ष नक्सली कमांडर नवल और प्रसाद के निर्देशानुसार जगह-जगह पोस्टर, बैनर चिपका कर जनता के बीच दशहत फैलाने का काम कर रहे थे.
इनके पास से नौ बड़े-बड़े लिखित पोस्टर, तीन से चार सादा पोस्टर बरामद किया गया है. पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया है कि नक्सली संगठन के लिए बहुत दिनों से सक्रिय रूप में काम करते थे. रामलगन भुइयां शीर्ष नक्सली कमांडर नवल का समधी है और पहले भी जेल जा चुका है.
गिरफ्तार नक्सलियों ने पूछताछ के दौरान पोस्टर चिपकानेवाले सहयोगियों का नाम भी बताया है.एएसपी अभियान ने ग्रामीणों को सचेत करते हुए कहा कि नक्सली ग्रामीणों को बहकाने का काम करते हैं और उन्हें अपने स्वार्थ के लिए डरा-धमका कर दुरुपयोग करते हैं. नक्सलियों से अपील करते हुए एएसपी अभियान ने कहा कि नक्सल का मार्ग छोड़ कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर अपना और अपने परिवार का विकास करें. प्रशासन आपके और आपके क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement