Advertisement
विद्युत अभियंता के नेम प्लेट लिखे वाहन से 36 कार्टन शराब बरामद
लहलादपुर/सीवान : नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के विद्युत कार्यपालक अभियंता (परियोजना) सीवान का नेम प्लेट लगी बोलेरो से सारण के जनता बाजार थाने की पुलिस ने 36 कार्टन शराब बरामद की है. पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर बोलेरो जब्त कर ली है. धंधेबाज सीवान जिले के महाराजगंज थाने के इंदौली निवासी […]
लहलादपुर/सीवान : नाॅर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के विद्युत कार्यपालक अभियंता (परियोजना) सीवान का नेम प्लेट लगी बोलेरो से सारण के जनता बाजार थाने की पुलिस ने 36 कार्टन शराब बरामद की है.
पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर बोलेरो जब्त कर ली है. धंधेबाज सीवान जिले के महाराजगंज थाने के इंदौली निवासी धीरज कुमार राम है. बोलेरो महाराजगंज के कपिया निवासी सुरेंद्र सिंह की बतायी जा रही है. यह बोलेरो बिजली विभाग में अनुबंध पर चलती थी, लेकिन में बाद में विभाग ने उसे हटा दिया था. एसआइ जसीराम दूबे के अनुसार शनिवार की रात दंदासपुर में पुलिस को देख बोलेरो को रोक कर उसमें बैठे दूसरे धंधेबाज भाग गये. पुलिस ने जब बोलेरो की जांच की, तो उसके सामने कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, सीवान का बोर्ड लगा था तथा उसमें शराब की 36 पेटियां रखी हुई थीं.
पुलिस ने बोलेरो तथा बाइक को जब्त करते हुए पकड़े गये धंधेबाज को जेल भेज दिया.इस संबंध में सीवान के विद्युत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार साह ने बताया कि इस बोलेरो को अनुबंध पर चलाया जाता था. उसे कुछ माह पूर्व मुक्त कर दिया गया था. इसी नेम प्लेट को लगा कर कारोबारी अपना शराब का कारोबार कर रहे थे. इससे विभाग का कुछ लेना देना नहीं है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है.
पिकअप से 885 बोतल अंगरेजी शराब जब्त
लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस द्वारा रविवार की सुबह पांच बजे उत्पाद थाना के सामने मुख्य सड़क पर एक पिकअप वैन से 885 बोतल अंगरेजी शराब की खेप पकड़ी गयी है. इस दौरान उत्पाद पुलिस ने गाड़ी में सवार नशे में धुत वाहन मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि चालक वाहन छोड़ कर भागने में सफल रहा. उत्पाद थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के बताया कि गुप्त सूचना पर वाहन को थाना के सामने घेरने पर वाहन चालक वाहन लगा कर भाग खड़ा हुआ.
जबकि गाड़ी में सवार वाहन मालिक बोकारो (झारखंड) आइटीआइ मोड़ निवासी बैजराव राय का पुत्र बिंदु राय नशे की हालत में पाया गया. नशे की अधिकता को लेकर बिंदु को मेडिकल जांच करा कर इलाज के लिये सदर अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा के बीच भरती कराया गया है.
उपर से गेहूं की चोकर का बोरा लदा पिकअप वैन के निचली तल से 28 कार्टून में 885 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की गयी है. बोकारो आइटीआइ मोड़ का ही रहनेवाला चालक वाहन मालिक का ममेरा भाई सुरेंद्र राय का पुत्र अरुण कुमार के विरुद्ध भी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement