12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में मोटरसाईकिल सवार के पास से दस लाख रुपए जब्त

पटना : निर्वाचन व्यय पर नजर रखने के लिए गठित एक टीम ने आज बिहार के नालंदा जिला में एक मोटरसाईकिल सवार के पास से दस लाख रुपए जब्त किए. अतिरिक्ति मुख्य चुनाव अधिकारी आर. लक्ष्मणन ने बताया कि निर्वाचन व्यय पर नजर रखने के लिए नालंदा जिला के इस्लामपुर प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी रामविलास […]

पटना : निर्वाचन व्यय पर नजर रखने के लिए गठित एक टीम ने आज बिहार के नालंदा जिला में एक मोटरसाईकिल सवार के पास से दस लाख रुपए जब्त किए. अतिरिक्ति मुख्य चुनाव अधिकारी आर. लक्ष्मणन ने बताया कि निर्वाचन व्यय पर नजर रखने के लिए नालंदा जिला के इस्लामपुर प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी रामविलास राम के नेतृत्व में गठित टीम ने आज वाहन तलाशी के दौरान मोटरसाईकिल सवार नंदनकांत रवि नामक एक व्यक्ति के पास से दस लाख रुपए नकद बरामद किए.

उन्होंने बताया कि खुद को व्यवसायी बताने वाला नंदनकांत गया जिला के टिकारी थाना क्षेत्र का निवासी है. लक्ष्मणन ने बताया कि नंदनकांत के पास से बरामद राशि के बारे में स्थानीय अनुमंडल अधिकारी, पुलिस और आयकर विभाग द्वारा जांच किया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि नालंदा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है. पटना पुलिस 21 मार्च को एक वाहन से ले जाए जा रहे 25 लाख रुपये जब्त किए थे. लक्ष्मणन ने बताया कि आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में कुल 1,422 गैर जमानती वारंट का तामील किए गए हैं तथा आपराधिक दंड विधान के तहत 12,037 लोगों से बांड भरवाए गए हैं.

इसबीच बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय वी. नायक ने आसन्न लोकसभा चुनाव के शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बिहार पुलिस, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सशस्त्र सीमा बल और रेलवे सुरक्षा बल के बीच बेहतर समन्वय के लिए उनकी उच्च स्तरीय बैठक आज बुलायी थी.

सशस्त्र सीमा बल के उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि माओवादी, अपराधी, हथियारों एवं जाली नोट तस्करी की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर गश्त बढा दी गयी है और जैसे-जैसे मतदान का दिन करीब आएगा इसमें और तेजी आएगी.

आसन्न लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के मद्देनजर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने अबतक 1,634 स्थानों पर छापेमारी कर 977 लोगों को हिरासत में लिया तथा जुर्माने के तौर पर 23,16,400 रुपये वसूले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें